UP Chunav 2022 Dates: चुनाव आयोग ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. चुनाव आयोग ने सात चरणों में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 कराने का ऐलान किया है.
उत्तर प्रदेश में कुल 403 विधानसभा सीटों पर मतदान होंगे. 10 फरवरी को पहले चरण की वोटिंग और 7 मार्च को अंतिम चरण का मतदान होगा. 10 मार्च को नतीजों का ऐलान किया जाएगा.
पहले चरण में 10 फरवरी को 11 जिले (शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा) में वोटिंग होगी.
दूसरे चरण में 14 फरवरी को 9 जिले (बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बरेली, बदायूं, शहजहांपुर, सहारनपुर) में मतदान कराए जाएंगे.
तीसरे चरण में 20 फरवरी को 16 जिले (कासगंज, हाथरस, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरेया, कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, झांसी, महोबा, ललितपुर) को वोटिंग होंगे.
चौथे चरण में 23 फरवरी को 9 जिले (लखनऊ, बांदा, फतेहपुर, रायबरेली, उन्नाव, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत) में वोटिंग होने जा रही है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण में 27 फरवरी को 11 जिले (बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, चित्रकूट) में मतदान कराए जाएंगे.
छठे चरण में 3 मार्च को 10 जिले (बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, आंबेडकरनगर) में वोटिंग होंगे.
सातवें फेज में 7 मार्च को 9 जिले (आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी, संतरविदास नगर, मिर्जापुर, चंदौली, सौनभद्र) में वोटिंग कराए जाने हैं.
Also Read: UP Chunav 2022 Dates: उत्तर प्रदेश चुनाव में किस चरण में किस जिले में मतदान? यहां पढ़ें पूरी जानकारी