Modi Yogi Meeting : उत्तर प्रदेश में कई दिनों से नेतृत्व में बदलाव की चर्चा जोरों पर चल रही थी, लेकिन सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ के दो दिन के दिल्ली दौरे ने अब चर्चाओं पर विराम लगाया है. योगी ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात की. इसके बाद शुक्रवार देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह के बीच भी बैठक हुई.
इधर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिल्ली यात्रा के संदर्भ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि यह देश के सबसे बड़े राज्य के सूबेदार यानी मुख्यमंत्री के लिए दुर्दिन का वक्त है कि अपना पद बरकरार रखने के लिए उनको दर-दर भटकना पड़ रहा है….
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर वॉल पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लिए बिना उनके दिल्ली दौरे पर तंज कसा और लिखा कि पद-भिक्षा’ की खातिर, देश के सबसे बड़े सूबे के सूबेदार, दुर्दिन ऐसे आए, दर-दर भटक रहे हैं वो दिल्ली के दरबार….आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इससे पहले शुक्रवार को दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की थी….इससे पहले गुरुवार को योगी ने गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी.
‘पद-भिक्षा’ की ख़ातिर, देश के सबसे बड़े सूबे के सूबेदार
दुर्दिन ऐसे आए, दर-दर भटक रहे हैं वो दिल्ली के दरबार।— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 11, 2021
उत्तर प्रदेश में कोई बदलाव नहीं : पार्टी सूत्रों की मानें तो टॉप लीडरशिप ने संदेश दे दिया कि उत्तर प्रदेश में कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है. प्रदेश में खुलकर नाराजगी जता रहे पार्टी के लोगों को संदेश भी देने का काम किया गया है कि योगी की क्या पॉजिशन है…. सूत्रों के अनुसार, योगी ने पार्टी की सीनियर नेताओं को बताया कि कोरोना संकट से निपटने के लिए उनकी सरकार ने क्या किया… आपको बता दें कि 403 विधानसभा सीटों वाले यूपी में अगले साल के शुरुआत में चुनाव हैं.
लग रहे थे कयास : सीएम योगी की यह दिल्ली यात्रा भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष और उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह की पिछले दिनों लखनऊ में समीक्षा बैठक होने के बाद हुई, जिसके बाद यह अटकलें लगाई जाने लगीं कि जल्द ही उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार होगा.
Posted By : Amitabh Kumar