17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP: अनुराग भदौरिया की मुश्किलें बढ़ी, CM योगी और उनके गुरु पर अभद्र टिप्पणी मामले में अब मानहानि का नोटिस

नोटिस में कहा गया है कि एक सप्ताह के भीतर जिस न्यूज चैनल की डिबेट में अनुराग ने अभद्र टिप्पणी की थी, उसी न्यूज चैनल पर आकर क्षमा याचना करें. अन्यथा सिविल न्यायालय में उनके खिलाफ मानहानि का परिवाद दायर किया जाएगा.

Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके गुरु पर अभद्र टिप्पणी के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद फरार चल रहे सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. एक तरफ पुलिस गिरफ्तारी के लिए अनुराग के ठिकानों पर लगातर दबिश दे रही है, वहीं अब सिविल न्यायालय में उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की भी तैयारी हो गई है.

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई के वकील दिलीप श्रीवास्तव की ओर से अनुराग भदौरिया को अब मानहानि का नोटिस जारी किया गया है. अनुराग भदौरिया पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने जिस तरह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके गुरु पर टीवी डिबेट के द्वारा अभद्र टिप्पणी की है, उसे उनको मानसिक आघात पहुंचा है. इसको वह अपना खुद का अपमान भी मान रहे हैं.

नोटिस में कहा गया है कि इसलिए एक सप्ताह के भीतर जिस न्यूज चैनल की डिबेट में अनुराग ने अभद्र टिप्पणी की थी, उसी न्यूज चैनल पर आकर क्षमा याचना करें. अन्यथा सिविल न्यायालय में उनके खिलाफ मानहानि का परिवाद दायर किया जाएगा.

आरोप है कि अनुराग भदौरिया ने पिछले दिनों एक निजी चैनल की डिबेट के दौरान जानबूझकर सीएम योगी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की है. वहीं उनके गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ का भी नाम शरारत पूर्ण तरीके से जानबूझकर गलत उच्चारण करते हुए लिया. हीरो बाजपेयी का आरोप है कि अनुराग भदौरिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके गुरु को लेकर ऐसी टिप्पणी की थी, जिसमें स्पष्ट हो रहा था कि वह दोनों को अपमानित करना चाह रहे हैं.

इस मुद्दे पर हीरो बाजपेई के अधिवक्ता दिलीप श्रीवास्तव की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि यह कृत्य अनुराग भदौरिया ने जानबूझकर किया है, जिससे उनके मुवक्किल अपमानित महसूस कर रहे हैं. अपने नेता योगी आदित्यनाथ का अपमान और उनके गुरु पर अशोभनीय टिप्पणी से वह आहत हैं. इसलिए क्षमा नहीं मांगने पर अनुराग के खिलाफ मानहानि का परिवाद दायर किया जाएगा.

वहीं डीसीपी मध्य जोन अपर्णा रजत कौशिक के मुताबिक अनुराग भदौरिया की तलाश में उनके आवास, फार्म हाउस, करीबी रिश्तेदार व परिचितों सहित सात संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई है. लेकिन, वह कहीं नहीं मिले हैं. पुलिस की एक टीम गैर जनपद भी गई है. चार टीमें लखनऊ में दबिश दे रही है. इसके अलावा सर्विलांस टीम लगातार सपा प्रवक्ता की लोकेशन ले रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें