25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Diwas: यूपी दिवस की पूर्व संध्या पर विभूतियों को रंगभारती सम्मान, 37 साल से लगातार हो रहा है आयोजन

रंगभारतीय संस्था ने 1985 में यूपी का स्थापना दिवस मनाने की शुरुआत की थी. 37 साल से इस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. संस्था की पहल पर यूपी सरकार ने 2018 में उत्तर प्रदेश दिवस मनाने की शुरुआत की थी.

UP Diwas: ‘रंगभारती’ एवं ‘उत्तर प्रदेश नागरिक परिषद’ ने उत्तर प्रदेश दिवस (UP Diwas) के मौके पर प्रदेश की विभूतियों को सम्मानित किया. आईएमए प्रेक्षागृह में ‘उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस’ की 72वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और रंगभारती संस्था के अध्यक्ष श्याम कुमार ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ राजनेता डॉ. अम्मार रिजवी ने की.

रंगभारती संस्था 1985 से मना रहा यूपी दिवस

रंगभारती संस्था के अध्यक्ष व कार्यक्रम आयोजक श्याम कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश की स्थापना की अधिसूचना 24 जनवरी 1950 को जारी हुई थी. रंगभारती संस्था ने 1985 में यूपी का स्थापना दिवस मनाने की शुरुआत की थी. 37 साल से इस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. संस्था की पहल पर यूपी सरकार ने 2018 में उत्तर प्रदेश दिवस मनाने की शुरुआत की थी.

Also Read: UP Diwas: स्थापना दिवस पर जानें यूनाइटेड प्रोविंस से यूपी बनने की कहानी, बंगाल के था अधीन, ऐसे शुरू हुआ आयोजन
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संस्था की सराहना की

मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि ‘रंगभारती’ संस्था ने वर्ष 1985 में देश में पहली बार उत्तर प्रदेश की वर्षगांठ मनानी शुरू की थी. ‘रंगभारती’ के प्रयास सराहनीय है. यूपी भगवान राम एवं कृष्ण की धरती है. प्रयागराज में विश्व की सबसे महान नदियों गंगा व यमुना एवं अदृश्य सरस्वती का संगम होता है.

पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. अम्मार रिजवी ने कहा कि उत्तर प्रदेश राजनीति, संस्कृति एवं ज्ञान के क्षेत्र में पूरे देश का नेतृत्व करता रहा है. देश को आठ प्रधानमंत्री देने का सौभाग्य भी हमारे प्रदेश को ही है. अंत में रंगभारती के अध्यक्ष श्याम कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया.

इनको मिला सम्मान

  • इलाहाबाद उच्चन्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति गिरिधर

  • मालवीय एवं सिबगत उल्लाह खान को न्यायमूर्ति कमलाकांत वर्मा रंगभारती सम्मान

  • पूर्व कुलपति प्रोफेसर भूमित्र देव को डॉ. संपूर्णानंद रंगभारती सम्मान

  • समाजवेसी श्री इमदाद इमाम को धर्मकिशोर रंगभारती सम्मान

  • लोक निर्माण विभाग के पूर्व प्रमुख अभियंता धर्मवीर को विश्वेशरैया रंगभारती सम्मान

  • संस्कृत विद्वान डॉ. रेखा शुक्ल को कालिदास रंगभारती सम्मान

  • खेल निदेशक एवं ओलंपियन डॉ. आरपी सिंह को ध्यानचंद रंगभारती सम्मान

  • विख्यात नृत्यांगना विधि नागर को उदयशंकर रंगभारती सम्मान

  • पूर्व पुलिस महानिदेशक एवं वर्तमान सांसद ब्रजलाल को विश्वनाथ लहरी रंगभारती सम्मान

  • पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी श्रीकृष्णचंद्र शुक्ल को विश्वनाथ लहरी रंगभारती सम्मान

  • प्रसिद्ध नाट्यकर्मी अनिल रस्तोगी को भरतमुनि रंगभारती सम्मान

  • वरिष्ठ नाट्यकर्मी भानुमति सिंह को भरतमुनि रंगभारती सम्मान

  • महिला सशक्तिकरण में बेगम शहनाज सिदरत को अनारकली रंगभारती सम्मान

  • पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन को डॉ. जनार्दनदत्त शुक्ल रंगभारती सम्मान

  • मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब को डॉ. जनार्दनदत्त शुक्ल रंगभारती सम्मान

  • श्री माधवेंद्रचंद्र माथुर, ओमप्रकाश, मुकेष जोशी, विजय कुमार राय, भानुप्रताप राय एवं सुनील कुमार मिश्र को कर्तव्यभूषण रंगभारती सम्मान

  • गजल गायिका स्वाती रिजवी को जगजीत सिंह रंगभारती सम्मान

  • शास्त्रीय गायक विनोद कुमार द्विवेदी को बड़े गुलामअली खां रंगभारती सम्मान

  • लोहिया चिकित्सा संस्थान की निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद को धन्वंतरि रंगभारती सम्मान

  • केजीएमयू के गैस्ट्रो-मेडिसिन विभाग के हेड डॉ. सुमित रूंगटा को धन्वंतरि रंगभारती सम्मान

  • चित्रकार आगा मुहम्मद हसन खां को नंदलाल बोस रंगभारती सम्मान

  • लोकगायिका मालिनी अवस्थी को प्रतिभाभूषण रंगभारती सम्मान

  • राजनेता मुख्तार अब्बास नकवी को ‘दारा शिकोह रंगभारती सम्मान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें