19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: बरेली में मतगणना के लिए काउंटडाउन शुरू, कर्मचारियों को दी गई ट्रेनिंग, DM ने दिए ये आदेश

Bareilly election Result: बरेली में 10 मार्च को होने वाली मतगणना के लिए तैयारियां काफी तेजी से चल रही हैं. सोमवार को बरेली के राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) में मतगणना कर्मियों को ट्रेनिंग दी गई.

Bareilly Election News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना 10 मार्च को होगी. जिसके चलते काफी तेजी से तैयारियां हो रही हैं. सोमवार को बरेली के राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) में मतगणना कर्मियों को ट्रेनिंग दी गई. मतगणना कर्मियों को कंट्रोल यूनिट मशीन के बारे में विस्तार से बताया गया.

पोस्टल वैलेट के लिए एआरओ की ड्यूटी

डीएम ने कर्मचारियों को चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन कर मतगणना का कार्य संपन्न कराने के निर्देश दिए. इसके साथ ही सभी नौ विधानसभाओं के आरओ साथ बैठक की. और आरओ को मतगणना को लेकर दिशा निर्देश दिए. इसमें ईवीएम मशीनों की गणना को 14-14 टेबल लगाई गई हैं. इसके साथ ही पोस्टल बैलेट की गणना के लिए शहर विधानसभा में पोस्टल वैलेट की गिनती के लिए पांच और बाकी सभी विधानसभाओं में चार-चार टेबल लगाई हैं. पोस्टल वैलेट और सर्विस पोस्टल वैलेट के लिए एक एआरओ की ड्यूटी लगाई गई है.

बरेली में 97 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

बरेली की नौ विधानसभा में 97 प्रत्याशी मैदान में हैं. विधानसभा बहेड़ी में 11, मीरगंज में 07, भोजीपुरा में 05, नवाबगंज में 12, फरीदपुर में 12, बिथरी चैनपुर में 14, शहर विधानसभा में 11, कैंट विधानसभा में 15 और आंवला विधानसभा में 10 प्रत्याशी हैं.

मतगणना के लिए हॉल आवंटित

जिला प्रशासन ने विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए परसाखेड़ा वेयरहाउस स्थित राज भंडारण ग्रह (एसडब्ल्यूसी) के गोदाम में बने स्ट्रांग रूम के पास के गोदामों में ही कराई जाएगी. इसके लिए सभी विधानसभाओं के लिए कक्ष वितरण कर दिए गए हैं.

Also Read: UP Exit Poll 2022: पहले चरण के चुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, सातवें चरण में सपा ने सभी को चौंकाया
कहां-कहां होगी मतगणना

हॉल नंबर 01 में आंवला, 02 में बिथरी चैनपुर, 03 में फरीदपुर, 04 में बरेली कैंट, 05 में बरेली शहर, 06 में नवाबगंज, 07 में भोजीपुरा,08 में मीरगंज और हॉल नंबर 09 में बहेड़ी की मतगणना होगी. हॉल नंबर 10 में ऑब्जर्वर बैठेंगे, जबकि मीडिया के लिए हॉल नंबर 11 आरक्षित किया गया है. रिजर्व मतगणना कर्मचारियों के लिए हॉल नंबर 12 होगा. इलेक्ट्रिक सिटी कंट्रोल रूम और स्वास्थ सेवाओं के लिए 13, मतगणना कार्मिक भोजन व्यवस्था के लिए हॉल नंबर 14 तथा रिजर्व हॉल के रूम में 15 बनाया गया है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें