Kanpur Tractor trolley Accident: कानपुर में शनिवार को ट्रैक्टर ट्रॉली के हादसे के बाद से कोरथा गांव में मातम छाया हुआ है लेकिन मंगलवार को नवरात्रि के अंतिम दिन ‘सरकारी मलहम’ लगाकर अब परिजनों को सांत्वना दी गई. पूरे गांव में साफ-सफाई और सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. वहीं, 20 मृतकों के परिजनों को एक-एक बीघा कृषि जमीन का पट्टा दिया गया. जॉब कार्ड और राशन कार्ड बनाए गए. 20 स्ट्रीट लाइटें लगाकर गांव को जगमग किया गया.
सीडीओ सुधीर कुमार के नेतृत्व में कोरथा में सघन अभियान चलाया गया. पीडीडीआरडीए रामकृपाल चौधरी और डीपीआरओ कमल किशोर समेत अफसरों ने गांव की हर गली व सड़क और नालियों को साफ कराया है. कोरथा गांव में पहली बार शासन की ओर से साफ-सफाई कराई गई. मृतकों के प्रमाण-पत्र भी जारी कर दिए गए.
कोरथा गांव में 26 मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये और घायलों को एक लाख की चेक और पट्टे के कागज मंत्री राकेश सचान और क्षेत्रीय विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने दिया. वहीं, सीएम आवास योजना के अंतर्गत 19 मृतक परिवारों को 1.20 लाख रुपये दिया जाएगा. इसकी डिमांड शासन को भेजी गई है. साथ ही साढ़ क्षेत्र से घाटमपुर तक मार्ग को जोड़ने वाली सड़क का स्टीमेट स्वीकृत किया गया. मृतक रसोइया रामजानकी के परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा पर नौकरी मिलेगी.
20 परिवारों को कृषि भूमि का फ्री एक बीघे पट्टा
20 मृतक के परिवारों में 19 को जॉब कार्ड जारी
20 परिवारों के नौ बच्चों को 2500 रुपए प्रति माह
40 निराश्रित महिलाओं को पेंशन दी गई
20 स्ट्रीट लाइटों को गांव में लगाया गया
5 को अन्त्योदय व 01 को पात्र गृहस्थी राशन कार्ड
20 मृतक परिवार को सूखा राशन वितरित किया
मृतकों के परिजनों को 26 लाख व घायलो को 1 लाख की सहायता राशि दी गई.
रिपोर्ट : आयुष तिवारी