Lucknow News: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी (Govt Jobs) का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, योगी सरकार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) और उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के जरिए एक साल में 28455 नई नौकरियां उपलब्ध कराने जा रही है. इन भर्तियों के लिए अलग-अलग समय पर आवेदन मांगे जाएंगे. सबसे पहले करीब तीन महीने में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग 3472 भर्तियां करेगा.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग 3472 भर्तियों के बाद करीब छह माह के अंदर 2242 पदों पर भर्तियां करेगा. इसके बाद और अगले छह महीने में 2741 भर्तियां की जाएंगी. इसी तरह अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) भी पहले सौ दिन में 12000 भर्तियां करेगा. इसके बाद आगामी 6 महीने में 3000 फिर अगले छह महीने में 5000 पदों पर भर्तियां करेगा.
दरअसल, प्रदेश में तय समय पर भर्तियां न होने को लेकर अक्सर युवाओं में सरकार के खिलाफ नाराजगी देखी गई है. ऐसे में सरकार ने निर्धारित समय पर भर्तियां पूरी कराने को लेकर प्रशासन को निर्देश दिए हैं. इस क्रम में सरकार ने खाली पदों का प्रस्ताव यूपीएसएसएसी (UPSSSC) और यूपीपीएससी (UPPSC) को भेजने की प्रक्रिया पर काम करना शुरू कर दिया है.
इधर, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने गुरुवार को साल 2022 में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है. आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में परीक्षा कार्यक्रम को मंजूरी दी गई है. परीक्षा नियंत्रक दिनेश ने बताया कि नई और पुरानी भर्तियों के लिए परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है. पहली परीक्षा 8 मई को एएनएम भर्ती (ANM Bharti) के लिए कराई जाएगी. हर माह दो-दो परीक्षाएं कराने का कार्यक्रम है. आयोग इस साल (UPSSSC) समूह ‘ग’ की 14 भर्ती परीक्षाएं आयोजित करेगा. द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली के अंतर्गत दूसरी पीईटी 18 सितंबर को होगी.
एएनएन के 9212 पदों पर परीक्षा 8 मई को होगी. मंडी परिषद के 16 पदों पर 22 मई, लेखपाल के 8985 पदों पर 19 जून, बोरिंग टेक्नीशियन के 486 पदों पर 3 जुलाई, अनुदेशक के 2504 पदों पर 17 जुलाई, तकनीकी सेवा के 292 पदों पर 7 अगस्त, वन-वन्यजीव रक्षक के 655 पदों पर 21 अगस्त, अर्हता परीक्षा 2022 के लिए 18 सितंबर और पंचायत अधिकारी के 1953 पर जल्द जारी की तारीख का ऐलान हो सकता है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पांच माह में 24107 पदों को भरने के लिए परीक्षाएं कराएगा.