UP Monsoon Update: उत्तर प्रदेश में जनता उमस और गरमी से बुरी तरह परेशान है. वहीं पूरे सूबे में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. बीते दो दिनों से चिपचिपी गर्मी से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में बारिश होने से प्रदेशवासियों को राहत मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश (Weather Forecast Today ) के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि, प्रदेशवासियों को उमस से निजात मिलने की संभावना कम है. अलर्ट जारी करते हुए कहा कि 9 से 12 जुलाई के बीच एक बार फिर अच्छी बारिश हो सकती है.
राजधानी लखनऊ में दिन भर लोग गर्मी से बेहाल रहे. पसीने ने लोगों की हालत खराब की. शुक्रवार को भी दिन में गर्मी और उसम बढ़ने का अनुमान जताया गया है. लखनऊ में गुरूवार को बारिश का अनुमान जताया गया था. पूर्वांचल में भी मॉनसून की स्थिति कमजोर होती दिख रही है. बस्ती, देवरिया से लेकर चंदौली तक लोगों को मौसम में गर्मी का सामना करना पड़ा.
Also Read: UP News: राज बब्बर को 26 साल पहले लखनऊ में चुनाव अधिकारी से की थी मारपीट, कोर्ट ने अब सुनायी सजा
वाराणसी में एक बार फिर लोगों को उमस जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. मॉनसूनी बारिश शुरू होने के बाद से लोगों को राहत मिली थी. लेकिन, गुरुवार को सुबह से ही धूप और बादलों के बीच खेल चल रहा है. नोएडा में उमस भरी गर्मी ने काफी परेशान किया. दिनभर लोग गर्मी से बेहाल और पसीने से लथपथ रहे. शुक्रवार को भी उमस भरी गर्मी परेशानी बढ़ाएगी पर बारिश के भी आसार हैं.
यूपी में आने 9 जुलाई से लेकर 12 जुलाई तक जमकर बारिश होने की संभावना जतायी जा रही है. देश के सभी राज्यों में मानसून लगभग पहुंच चुका है. जुलाई महीने का पहला हफ्ता खत्म होने जा रहा है पर कुछ ही प्रदेशों में बारिश जमकर हो रही है. आईएमडी ने ट्वीट कर जानकारी दिया है कि अगले 24 घंटे में दिल्ली, उत्तर प्रदेश में बारिश की गतिविधि की बहुत संभावना है.