22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Nagar Nikay Chunav: मेयर व अध्यक्ष पद का आरक्षण आज होगा जारी, अपनाया जा सकता है ये फार्मूला

बताया जा रहा है कि इस बार सीटों का आरक्षण चकरानुक्रम के फार्मूला पर तय किया गया है. इसके मुताबिक जो सीट वर्ष 2017 के चुनाव में आरक्षित थी, उसमें बदलाव होना तय है. चकरानुक्रम आरक्षण फॉर्मूले के मुताबिक सबसे पहले कोई भी सीट महिला एससी के लिए आरक्षित होती है.

Lucknow: प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मेयर व अध्यक्ष पद का आरक्षण आज जारी किया जाएगा. नगर विकास मंत्री एके शर्मा 17 नगर निगम में मेयर पद के अलावा 200 नगर पालिका परिषद व 545 नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद का आरक्षण आज जारी करेंगे. शेष बचे 27 जिलों के नगरीय निकायों का वार्ड आरक्षण शुक्रवार को जारी कर दिया गया. इनमें नौ नगर निगम शामिल हैं.

चकरानुक्रम फार्मूला अपनाने पर बदलाव तय

बताया जा रहा है कि इस बार सीटों का आरक्षण चकरानुक्रम के फार्मूला पर तय किया गया है. इसके मुताबिक जो सीट वर्ष 2017 के चुनाव में आरक्षित थी, उसमें बदलाव होना तय है. चकरानुक्रम आरक्षण फॉर्मूले के मुताबिक सबसे पहले कोई भी सीट महिला एससी के लिए आरक्षित होती है. इसके बाद चरणवार एससी, ओबीसी महिला, ओबीसी, महिला और इसके बाद अनारक्षित वर्ग में सीटें रखी जाती हैं. वर्ष 2017 के चुनाव में लखनऊ, कानपुर और गाजियाबाद की सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित थीं. इसलिए इस बार यह सीट अनारक्षित श्रेणी में रखे जाने की संभावना जताई जा रही है.

763 नगरीय निकायों में होगा चुनाव

इससे पहले प्रदेश में कुल 763 नगरीय निकाय थे. लेकिन, प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों अलीगढ़ की टप्पल नगर पंचायत का दर्जा वापस ले लिया था. इसलिए इस बार 762 नगरीय निकायों का चुनाव कराया जाएगा. 48 जिलों के नगरीय निकायों के वार्ड आरक्षण सूची गुरुवार को जारी की गई थी. शेष बचे 27 जिलों के वार्ड आरक्षण की सूची शुक्रवार को जारी कर दी गई.

48 जनपदों के नगरीय निकायों के वार्ड की आरक्षण सूची जारी

इनमें शामली, अंबेडकरनगर, आगरा, आजमगढ़, इटावा, कन्नौज, कानपुर, गोरखपुर, झांसी, प्रयागराज, फतेहपुर, फर्रूखाबाद, बलिया, बिजनौर, बुलंदशहर, मऊ, मथुरा, मीरजापुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, मेरठ, मैनपुरी, रामपुर, ललितपुर, सहारनपुर, सीतापुर तथा हरदोई जिला शामिल हैं।इसके साथ ही जिन नौ नगर निगमों का वार्ड आरक्षण जारी किया गया है उनमें आगरा, कानपुर, गोरखपुर, झांसी, प्रयागराज, मुरादाबाद, मेरठ, मथुरा व सहारनपुर शामिल हैं.

वर्ष 2017 में सात मेयर पद थे अनारक्षित

वर्ष 2017 में कुल 16 नगर निगम थे. इसमें सात नगर निगमों के मेयर पद अनारक्षित थे। तीन मेयर पद सामान्य महिला, दो पद ओबीसी महिला, एक एससी महिला, दो पद ओबीसी व एक पद एससी के लिए आरक्षित किया गया था. इस बार 17 नगर निगमों के मेयर पद का आरक्षण जारी किया जाएगा.

Also Read: UP By-Election: आज थम जाएगा उपचुनाव के लिए प्रचार का शोर, 5 दिसंबर को मतदाता रचेंगे इतिहास
वर्ष 2017 में नगर निगमों के मेयर पद की आरक्षण स्थिति

सहारनपुर-ओबीसी, मेरठ-एससी महिला, गाजियाबाद-महिला, मुरादाबाद-अनारक्षित, बरेली-अनारक्षित, अलीगढ़-अनारक्षित, मथुरा-वृंदावन-एससी, आगरा-अनारक्षित, फिरोजाबाद-ओबीसी महिला, कानपुर-महिला, झांसी-अनारक्षित, प्रयागराज-अनारक्षित, लखनऊ-महिला, अयोध्या-अनारक्षित, गोरखपुर-ओबीसी और वाराणसी-ओबीसी महिला के लिए आरक्षित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें