20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Uttar Pradesh: रामपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार, 5 की मौत

Rampur Road Accident: पुलिस के मुताबिक कार यहां स्पीड ब्रेकर से गुजरने के बाद अनियंत्रित हो गई. हादसे का शिकार हुए सभी लोग ईको गाड़ी से सवार थे. अनियंत्रित कार जिस ट्रक से टकराई है, उसके बारे में भी पता किया जा रहा है.

Rampur Road Accident: उत्तर प्रदेश के रामपुर में शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें तेज़ रफ़्तार गाड़ी पलटने से हादसे में 5 लोगों की मौत और 01 घायल हो गया. जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक यहां एक अनियंत्रित कार ट्रक में जा घुसी. हादसा थाना टांडा इलाके में हुआ. हादसे में घायल हुए शख्स की पत्नी का कहना है कि इस हादसे में एक घायल और पांच की मौत हुई है. हादसे में ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया, जिसका इलाज जारी है.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घायल ड्राइवर को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. टांडा के एसडीएम राजेश कुमार के मुताबिक हादसा टांडा के शीकमपुर इलाके में हुआ है. घटनास्थल के पास एक चौराहा है. पुलिस के मुताबिक कार यहां स्पीड ब्रेकर से गुजरने के बाद अनियंत्रित हो गई. हादसे का शिकार हुए सभी लोग ईको गाड़ी से सवार थे. अनियंत्रित कार जिस ट्रक से टकराई है, उसके बारे में भी पता किया जा रहा है.

Also Read: Road Accident in Unnao: उन्नाव में भीषण सड़क हादसा, तीन पुलिसकर्मियों की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है. पुलिस हादसे के कारणों का भी पता लगाने की कोशिश में जुटी है. सूत्रों के अनुसार हादसे के समय कार की गति काफी तेज थी. कार में चालक समेत छह लोग सवार थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें