16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: BJP नेता ने कहा- सरकार उसी की चलती है, जिसके जूते में दम होता है, सपा बोली- जैसा CM, वैसा कार्यकर्ता

UP News: बदायूं जिले में बीजेपी नेता का आपत्तिजनक बयान सामने आया है. बीजेपी नेता का कहना है कि सरकार उसी की चलती है, जिसके जूते में दम होता है. वहीं, सपा ने इस बयान को लेकर सीएम योगी पर हमला बोला है.

UP News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में बीजेपी नेता की आपत्तिजनक टिप्पणी सामने आयी है. बीजेपी नेता ने पुलिस कर्मियों को जूते से कंट्रोल से करने की बात कही है. मामला सहसवान विधानसभा क्षेत्र का है, जहां क्षत्रिय सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस दौरान बीजेपी नेता और जिला पंचायत सदस्य राजेश सिंह उर्फ झंडू भइया ने कहा कि लोकतंत्र वैसे तो बड़ी चीज है. देश में भी लोकतंत्र और प्रजातंत्र का बोलबाला है, लेकिन बोलबाला उसी का होता है, जिसके जूते में दम होता है.

कोतवाली थाने में भी उसी की चलती है, जिसके जूते में दम होता है

‘आज तक’ की रिपोर्ट के मुताबिक, राजेश सिंह उर्फ झंडू भैया यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि सरकार उसी की चलती है, जिसके जूते में दम होता है. कोतवाली थाने में भी उसी की चलती है,जिसके जूते में दम होता है.इस दौरान उन्होंने कछला नगर पंचायत के चेयरमैन को महागुंडा बताया और कहा कि उनके पास पांच वोट है, लेकिन जूते के दम पर चेयरमैन है. उन्होंने खुद कभी जूते के दम पर जीता हुआ बताया .

Also Read: UP News: योगी सरकार ने आठ आईपीएस अफसरों का किया तबादला, नवनीत सिकेरा बने एडीजी
एक-दूसरे से गद्दारी मत करो

राजेश सिंह उर्फ झंडू भैया ने क्षत्रिय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि एक-दूसरे से गद्दारी मत करो. उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि अगर मेरे पिता का मर्डर होगा, बहन को भगाया जाएगा, खेत की मेड़ काटी जाएगी और सोचोगो कि फूल बरसेंगे तो हम फूल नहीं बरसाएंगे.

Also Read: UP News: यूपी एटीएस ने मौलाना कलीम सिद्दीकी के तीन सहयोगियों को किया गिरफ्तार
बीजेपी की सरकार गुंडों की सरकार है

बता दें, राजेश सिंह बदायूं जिले की अहमद नगर असौली सीट से जिला पंचायत सदस्य हैं. वे अक्सर विवादों में रहते हैं. उनके ‘जूते के दम पर’ बयान को लेकर सपा के पूर्व विधायक प्रेमपाल सिंह यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार गुंडों की सरकार है. वे न जनता की इज्जत करना जानते हैं और न ही किसी अन्य की. जैसा सूबे का मुखिया बोलेगा, वैसा ही उनका कार्यकर्ता भी बोलेगा.

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें