18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का ‘हल्ला बोल’, 31 मार्च से 7 अप्रैल तक चलेगा खास अभियान

UP News: उत्तर प्रदेश में महंगाई को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ 'हल्ला बोल' दिया है. वह 31 मार्च से 7 अप्रैल तक 'महंगाई मुक्त भारत' अभियान की शुरुआत करने जा रही है.

UP News: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद जिस तरह से महंगाई की मार आम जनता को झेलनी पड़ रही है, उसे देखते हुए कांग्रेस 31 मार्च से 7 अप्रैल तक ‘महंगाई मुक्त भारत’ अभियान की शुरूआत तीन चरणों में करने जा रही है.

लोगों का बजट बिगड़ा- कृष्णकांत

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता कृष्णकांत पाण्डेय ने बताया कि जनता का वोट हासिल करने के लिए पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेण्डर, पीएनजी, सीएनजी की कीमतें 137 दिनों तक अपरिवर्तित रहीं. वह कौन सी स्थिति आज पैदा हो गयी कि कीमतें बढ़ा दी गईं. पेट्रोल और डीजल की कीमतें प्रतिदिन अच्छी खासी बढ़ रही हैं. वहीं गैस की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. सच तो यह है कि अच्छे दिनों की लूट ने लोगों का बजट ही बिगाड़ दिया है.

Also Read: इन जिलों में बीजेपी ने किया क्लीन स्वीप, फिर भी किसी विधायक को मंत्रिमंडल में नहीं मिली जगह
बीजेपी सरकार ने लोगों की जेबें काटनी शुरू कर दी है- कृष्णकांत पाण्डेय

कृष्णकांत पाण्डेय ने आगे कहा कि बीजेपी की सरकार पूर्व की भांति पुनः 137 दिनों के बाद जेब काटन शुरू कर दी है, जिससे मध्यम वर्ग, आम लोग, नौकरी पेशा, गृहणियां, हर कोई परेशान दिखाई दे रहा है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने ‘महंगाई मुक्त भारत अभियान’ कार्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया है. 31 मार्च को सुबह 11 बजे कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता जनता के साथ अपने घरों के बाहर एवं सार्वजनिक स्थानों पर सिलेंडर, स्कूटर/बाइक, खाली पेट्रोल/डीजल के डिब्बे आदि पर माल्यार्पण कर विरोध प्रदर्शन करेंगे और कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ इस गूंगी बहरी भाजपा सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे.

Also Read: UP News: बीजेपी का अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा? इनके नाम पर हो सकती है चर्चा
जिला मुख्यालयों पर भी किया जाएगा प्रदर्शन

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता कृष्णकांत पाण्डेय ने आगे बताया कि दो से चार अप्रैल के बीच सुबह 11 बजे जिला मुख्यालयों पर लोगों के साथ जिला/शहर कांग्रेस कमेटियां ‘महंगाई मुक्त भारत’ धरना एवं मार्च का आयोजन करेंगीं. सात अप्रैल को सुबह 11 बजे कांग्रेस कार्यकर्ता, फ्रंटल संगठन, विभाग और प्रकोष्ठ, श्रमिक संघों, यूनियनों एवं नागरिक/सामाजिक समूहों के साथ राज्य मुख्यालय पर महंगाई मुक्त भारत धरना एवं मार्च आयोजित होगा, जिसमें सभी जिला शहर कांग्रेस कमेटियां, ब्लॉक कांग्रेस, फ्रंटल संगठन, विभाग और प्रकोष्ठों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित होगी.

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस शासित राज्यों की तुलना में प्रति व्यक्ति आय कम

कृष्णकांत पाण्डेय ने बताया कि नियोजन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय तमाम पड़ोसी राज्यों और कांग्रेस शासित राज्यों से काफी कम है. वहीं पर बेरोजगारी दर उत्तर प्रदेश में 2016 के मुकाबले 2021 तक 6 प्रतिशत से ज्यादा गिर गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें