25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: ललितपुर में कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद युवक की तबीयत बिगड़ी, हाथ-पैर पड़े सुन्न, जानें पूरा मामला

UP News: यूपी के ललितपुर जिले में कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद एक युवक की तबीयत बिगड़ गई. पहले उसे बुखार आया, फिर हाथ में छाले पड़ गए. अब युवक का हाथ-पैर भी सुन्न पड़ गया है.

UP News: उत्तर प्रदेश के ललितपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां 22 वर्षीय एक व्यक्ति, जिसे कोविड -19 वैक्सीन दी गई थी, उसके दाहिने हाथ और पैर में लकवा मार दिया था. जब मामले की जांच की गई तो पता चला कि जिस सुई से टीका लगाया गया था, वह टूट गई और टीकाकरण के बाद भी उसके शरीर में बनी रही. इसलिए, खुराक दिए जाने के बाद उसकी हालत और खराब हो गई. हालांकि डॉक्टरों ने सुई निकाल दी है, फिर भी मरीज का दाहिना हाथ और पैर अभी भी लकवाग्रस्त है, जिसकी वजह से उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, बनौनी गांव निवासी इंद्रेश अहिरवार को नौ सितंबर को गांव के एक स्कूल में आयोजित टीकाकरण शिविर में कोविड वैक्सीन लगवायी थी. वैक्सीन लगने के कुछ घंटे बाद ही उसे बुखार आ गया. साथ ही हाथ में छाले पड़ गए. आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ.

Also Read: UP News: मेरठ में बुजुर्ग का पांच बार टीकाकरण, छठवीं बार की आयी तारीख, जानें पूरा मामला

इंद्रेश के मुताबिक, 13 सितंबर को अचानक उसे दाहिने हाथ में सुन्नपन महसूस होने लगा और वह जिला अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर के पास गए. डॉक्टर ने जब उसकी जांच की तो उसके हाथ में सुई चुभ रही थी. सीटी स्कैन से पता चला कि सुई अभी भी वहीं थी.

Also Read: UP News: आगरा में वायरल फीवर से 7 बच्चों की मौत, सीएमओ ने कहा- इलाज के लिए नहीं मिल पा रहा समय

सीटी स्कैन और एक्स-रे की रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टरों ने 18 सितंबर को ऑपरेशन की मदद से सुई को सफलतापूर्वक निकाल लिया, लेकिन आदमी को राहत नहीं मिली. उसका दाहिना हाथ और पैर अभी भी काम नहीं कर रहा था, जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

सीएमओ डॉ. गोविंद प्रसाद शुक्ला ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. जांच के बाद जो भी मामला निकलकर आएगा, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Posted by : Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें