UP News: अलीगढ़ जिले के गोंडा इलाके में एक मासूम बच्ची का शव उसके घर से 50 मीटर की दूरी पर धान के खेत में पड़ा हुआ मिला. बच्ची रविवार शाम से लापता थी. मृतक बच्ची के परिजनों ने पैर रस्सी से बंधे होने के कारण दुष्कर्म की आशंका जतायी है. बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सरकार से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है.
एसपी ग्रामीण शुभम पटेल ने बताया कि हमें कल (सोमवार को) एक खेत से एक बच्ची का शव पड़ा मिला है. हमने मामला दर्ज कर लिया है. आगे की जांच जारी है.
We found a female child's body from a field yesterday. We've registered the case & further investigation is underway: Shubham Patel, SP Rural Aligarh pic.twitter.com/DINr89Xf6y
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 28, 2021
Also Read: UP News: बरेली पुलिस का अजब कारनामा, दुष्कर्म की जगह छेड़छाड़ में दर्ज किया मामला, परिजनों ने जमकर किया हंगामा
मृतक बच्ची के पिता ने ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ से बातचीत में कहा कि बच्ची अचानक गायब होने से पहले घर के बाहर खेल रही थी. परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. पुलिस को इसकी जानकारी दी गई, लेकिन वे भी बच्ची को नहीं ढूंढ़ सके. सोमवार की सुबह उसका शव धान के खेत में मिला. उन्होंने आरोप लगाया कि हत्या से पहले बच्ची के साथ बलात्कार किया गया था.
Also Read: UP News: आजम खान पर कसा शिकंजा, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने सीतापुर जेल में कई घंटे तक की पूछताछ
इगलास सीओ अशोक कुमार का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण डूबने से दम घुटने का पता चला है. उन्होंने कहा कि विसरा भी परीक्षण के लिए संरक्षित किया गया है. प्राथमिकी में आईपीसी की धारा 302 (हत्या) को जोड़ा गया था. फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर आगे की धाराएं जोड़ी जाएंगी.
वहीं, पूरे मामले पर बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, अलीगढ़ जिले में एक दलित मासूम बच्ची का शव धान के खेत में पड़ा मिला. परिवार वालों ने इसे दुष्कर्म के बाद हत्या का अंदेशा जताया है. यह घटना अति गम्भीर व दुखद है. सरकार इस मामले की सही से जांच कराकर पीड़ित परिवार को ज़रूर न्याय दे, बीएसपी की यह मांग है.
अलीगढ़ जिले में एक दलित मासूम बच्ची का शव धान के खेत में पड़ा मिला। परिवार वालों ने इसे दुष्कर्म के बाद हत्या का अंदेशा जताया है। यह घटना अति गम्भीर व दुखद है। सरकार इस मामले की सही से जाँच कराकर पीड़ित परिवार को ज़रूर न्याय दे, बीएसपी की यह माँग।
— Mayawati (@Mayawati) September 28, 2021
Posted By : Achyut Kumar