16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत, सात महीने के मासूम की बची जान

UP News: एक्सप्रेस-वे के परतारपुर टोल के पास खड़ी ट्रक से कार की जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में बिजनौर के रहने वाले एक ही परिवार के पांच कार सवारों की मौत हो गई. इस भीषण हादसे में सात महीने का एक बच्चा बच गया.

उत्तर प्रदेश के मेरठ में सोमवार की सुबह हुए भीषण हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. बताया जाता है कि एक्सप्रेस-वे के परतारपुर टोल के पास खड़ी ट्रक से कार की जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में बिजनौर के रहने वाले एक ही परिवार के पांच कार सवारों की मौत हो गई. इस भीषण हादसे में सात महीने का एक बच्चा बच गया. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया.

Also Read: अजय मिश्रा ‘टेनी’ कौन हैं, जिनको लेकर लखीमपुर खीरी में मचा है बवाल, जानें कैसा रहा अब तक का सफर

घटना पर एसपी मेरठ विनीत भटनागर ने पांच लोगों के मारे जाने की पुष्टि की. कार सवार सात महीने के बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस के मुताबिक बिजनौर के जहीर खान दुबई में काम करते हैं. कोरोना संकट के बीच वो वापस लौट गए थे. सोमवार की सुबह उसे अपने बेटे के साथ दुबई जाना था. उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर छोड़ने के लिए परिवार के लोग दो गाड़ियों से गए थे. परिवार वाले दोनों गाड़ियों से लौट रहे थे. इसी दौरान एक्सप्रेस-वे पर एक कार ट्रक से टकरा गई.

Also Read: Lakhimpur Kheri Violence: अखिलेश यादव हाउस अरेस्ट, लखीमपुर खीरी जा रही प्रियंका गांधी पुलिस हिरासत में

दूसरी कार में सवार जहीर खान के परिजनों ने बताया वो दिल्ली एयरपोर्ट से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया. पुलिस का कहना है कार की स्पीड काफी ज्यादा थी और ड्राइवर को नींद आ गई. इसके कारण हादसा हो गया. दूसरी तरफ हादसे में घायल सात महीने के बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद मृतकों के दूसरे परिजन भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान काफी अफरा-तफरी का नजारा देखने को मिला. पुलिस ने हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें