12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: शिक्षक से बदला लेने को आतुर छात्र ने कर दी सारी हदें पार, यह घातक हथियार लेकर पहुंच गया स्कूल

शिक्षक से बदला लेने के इरादे से छात्र ने कहीं से एक कट्टा खरीदा और उसे अपने स्कूल बैग में रख लिया. अगले दिन छात्र वही बैग लेकर स्कूल पहुंचा. शिक्षक को शक पर जब छात्र का बैग चेक किया तो, बैग के अंदर जब कट्टा देख कर हड़कंप मच गया.

UP News: प्रयागराज के सोरांव क्षेत्र में एक छात्र ऐसा कारनामा कर दिया जिससे विद्यालय और समाज के लोग दंग है. विद्यालय के टीचर ने जब एक दसवीं के छात्र को डांटा-पीटा तो दूसरे दिन वह तमंचा लेकर विद्यालय पहुंच गया.शक होने पर तलाशी ली गई तो सभी दंग रह गए.

शिक्षक की पिटाई से एक छात्र इतना नाराज हो गया कि उसने शिक्षक को सबक सिखाने के लिए ऐसा कर गुजरा जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. छात्र की यह करतूत जिसने भी सुनी वो यह सुनकर स्तब्ध हो गया. दरअसल शिक्षक की डांट से नाराज होकर छात्र अपने शिक्षक को जान से मारने के लिए छात्र ने एक कट्टा लेकर स्कूल पहुंच गया.

शिक्षक से बदला लेने के इरादे से छात्र ने कहीं से एक कट्टा खरीदा और उसे अपने स्कूल बैग में रख लिया. अगले दिन छात्र वही बैग लेकर स्कूल पहुंचा. शिक्षक को शक पर जब छात्र का बैग चेक किया तो, बैग के अंदर जब कट्टा देख कर हड़कंप मच गया. इसकी जानकारी तुरंत विद्यालय प्रशासन को दी गई. छात्र से जब तमंचे के बारे में पूछा गया तो वह कोई जवाब नहीं दे सका. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

उल्लेखनीय है कि विगत दिनों प्रयागराज में स्कूलों के बच्चों के अलग-अलग गिरोह के कारनामे उजागर हुए थे .जो वर्चस्व के लिए जगह जगह बम फोड़ते थे. यह मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस और शिक्षक दंग है.

गौरतलब है कि इन दिनों छात्रों के अंदर अपराध और आक्रामकता बढ़ती जा रही है. प्रयागराज के स्कूलों में आए दिन छुट्टी के समय लड़ाई होती देखी जाती है. पुलिस ने बम बाजी के मामले में इन स्कूलों के नाबालिग बच्चों को गिरफ्तार किया था मजे की बात है कि इसमें अधिकतर प्रभावशाली घर के लोगों के बच्चे थे.

इन बच्चों ने गिरोहों के अलग-अलग तरह के नाम रख रखे थे. यह सभी नाम पश्चिमी देशों के हॉरर पैदा करने वाले नाम थे. पुलिस ने नए मामले के सामने आने के बाद भौंचक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें