-
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर
-
यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले पंचायत चुनाव : डॉ. दिनेश शर्मा
-
ब्लॉक स्तर पर आरक्षण तय करने के लिए दस अफसरों को नोडल बनाने का काम
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव (up panchayat chunav 2021) की तैयारियां जोरों पर चल रही है. वोटर लिस्ट के साथ-साथ जिला पंचायत अध्यक्ष (reservation list) के लिए भी आरक्षण सूची जारी किया जा चुका है. अब लोग पंचायतवार आरक्षण और चुनाव की तारीख के ऐलान के इंतजार में हैं. इसी बीच चुनाव की तारीख को लेकर प्रदेश के डिप्टी डॉ. दिनेश शर्मा ने पिछले दिनों पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले पंचायत चुनाव कराने का काम पूरा करा लिया जाएगा. आपको बता दें कि बोर्ड परीक्षा 24 अप्रैल से होने वाले हैं.
इधर डीएम ने ब्लॉक स्तर पर आरक्षण तय करने के लिए दस अफसरों को नोडल बनाने का काम किया है. इन्हें अलग-अलग ब्लॉक की जिम्मेदारी दी जाएगी. डीपीआरओ कमल किशोर के अनुसार ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत के स्थानों और पदों का आरक्षण निश्चित समय सीमा के अंदर करने की जिम्मेदारी इनपर होगी साथ ही निदेशक, पंचायतीराज को सूचना भेजने भी इनके जिम्मे में होगा.
जिला प्रोबेशन अधिकारी को कल्याणपुर, समाज कल्याण अधिकारी को बिधनू, कृषि अधिकारी को सरसौल के नोडल अफसर की जिम्मेदारी दी गई है जबकि जिला विकास अधिकारी को घाटमपुर, जिला कृषि रक्षा अधिकारी को पतारा, उप कृषि निदेशक (कृषि) को भीतरगांव, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को बिल्हौर, सहायक निबंधक सहकारी समितियां को ककवन, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को शिवराजपुर और उद्यान अधिकारी को चौबेपुर के नोडल अफसर का कार्यभार दिया गया है.
इन नोडल अफसर की मदद के लिए बीडीओ, एडीओ पंचायत,एडीओ सहकारिता और एडीओ आईएसबी को लगाया जाएगा. प्रशिक्षण की बात करें तो ये 18 फरवरी को यानी आज विकास भवन के सभागार में होगा.
आरक्षण जानने की प्रतीक्षा : शासन की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष पद का आरक्षण तय करने का काम किया जा चुका है. इसके साथ ही प्रधानों का भी आरक्षण शासन ने घोषित किया है. अब किस ग्राम सभा में कौन सा गांव या वार्ड किसके लिए आरक्षित किया जाएगा, इसकी सूची जारी होने की प्रतीक्षा लोग कर रहे हैं. विकास भवन में पिछले तीन दिनों से यह जानने के लिए प्रधान चक्कर काट रहे हैं. पंचायत राज विभाग हो या निर्वाचन कार्यालय…प्रधान व उनके समर्थक उनसे लगातार संपर्क साधे हुए हैं.
Posted By : Amitabh Kumar