-
पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर
मतदान बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले
अंतिम चरण के दो दिन बाद मतगणना करवाने की प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही है. अब सभी को इंतजार है तो चुनाव की तारीखों का… (up panchayat Chunav 2021 date)खबरों की मानें तो इस बार पंचायत चुनाव के लिए चार चरणों का मतदान बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले यानि 24 अप्रैल से पहले पूरा कराने का काम किया जाएगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विधानसभा में भाषण दिया जिसमें इस बात का उल्लेख किया. राज्य निर्वाचन आयोग ने 24 अप्रैल से पहले ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्य के चारों पदों पर मतदान की प्रक्रिया पर जारों से काम कर रहा है.
आयोग के अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा ने पंचायत चुनाव को लेकर जानकारी दी है कि अंतिम चरण के दो दिन बाद मतगणना करवाने की प्रक्रिया होती है. ऐसा इसलिए क्योंकि यदि कहीं पुनर्मतदान की नौबत आए तो समय से पोलिंग पार्टी भेजकर पुनर्मतदान करवाने के काम को पूरा कर लिया जाए.
Also Read: UP Panchayat Chunav 2021 : 53 सीट आरक्षित, जानें कितनी सीटें किसे मिलीं और कब होंगे पंचायत चुनाव
इस हिसाब से देखा जाए तो 23 अप्रैल तक मतदान की प्रक्रिया पूरी करवा ली जाती है तो दो दिन के अंतराल में 26 अप्रैल को राजपत्रित अवकाश हो जाएगा. ऐसे में 27-28 अप्रैल को मतगणना करवाना संभव है. वेद प्रकाश वर्मा ने बताया कि इन चारों पदों की चुनाव प्रक्रिया 30 अप्रैल तक पूरा हो जाएगा. इसके बाद ब्लाक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष के अप्रत्यक्ष चुनाव में 21 दिन का वक्त लगता है. यह अप्रत्यक्ष चुनाव मई में करवाने पर ध्यान दिया जाएगा.
एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मतगणना की प्रक्रिया ब्लाक मुख्यालय में होगी. ब्लाक मुख्यालय का मतलब ब्लाक मुख्यालय परिसर ही नहीं बल्कि उस विकास खंड स्थित किसी डिग्री कालेज या अन्य सरकारी भवन में भी मतगणना स्थल बनाने पर विचार किया जा सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि मतगणना बोर्ड परीक्षा शुरू होने के बाद करवाई जाएगी. यही वजह है कि सभी जिलाधिकारियों से कह दिया गया है कि यदि कोई मतगणना स्थल किसी बोर्ड परीक्षा केन्द्र यानि इण्टर कालेज में बनवा लिया गया हो तो उसे बदलने का काम किया जाए. उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारियां तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
Posted By : Amitabh Kumar