21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

up panchayat chunav: मतगणना में शामिल होने के लिए एजेंटों को करना होगा यह काम, तभी मिलेगी एंट्री, जानिए कब आएंगे चुनाव के नतीजे

बढ़ते कोरोना संक्रमणके बीच किसी तरह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तो संपन्न हुआ. अब सबको मतगणना की चिंता सता रही है. लेकिन मतगणना से पहले एक फरमान ने उम्मीदवारों और उनके एजेंटों की नींद उड़ा कर रख दी है. दरअसल जिला मतदान अधिकारी ने एक फरमान जारी कर कहा है कि, मतगणना स्थल में वहीं लोग जा सकते हैं जिनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव है.

  • पंचायत चुनाव की मतगणना

  • गिनती में शामिल होने के लिए कोरोना टेस्ट जरूरी

  • कोविड टेस्ट कराने वालों का लगा तांता

बढ़ते कोरोना संक्रमणके बीच किसी तरह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तो संपन्न हुआ. अब सबको मतगणना की चिंता सता रही है. लेकिन मतगणना से पहले एक फरमान ने उम्मीदवारों और उनके एजेंटों की नींद उड़ा कर रख दी है. दरअसल जिला मतदान अधिकारी ने एक फरमान जारी कर कहा है कि, मतगणना स्थल में वहीं लोग जा सकते हैं जिनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव है. इस फरमान के बाद कोरोना टेस्ट करने वालों का ब्लॉक में मजमा लगा हुआ है.

आज भी बनेगा मतगणना एजेंट का पासः मतगणना में शामिल होने के लिए सभी एजेंट के पास पास जरूरी है. लेकिन पास उन्ही लोगों का बनेगा जिनके पास कोरोना निगेटिव रिपोर्ट होगी. ऐसे में, सभी सीएचसी में कोरोना जांच के लिए जमा हो रहे है. बता दें, मतगणना एजेंट के लिए 29 और 30 अप्रैल को 10 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक पास जारी किया जाएगा. ऐसे में सीएचसी में दिनभर कोविड टेस्ट करवाने वालों का मजमा लगा हुआ है.

गौरतलब है कि पंचायत चुनाव चार चरणों में संपन्न हो गया है, अब दो मई से वोटों की गिनती होगी. लेकिन मतगणना स्थल पर एंट्री उन्हें ही मिलेगी जिस एजेंट के पास 48 घंटे पहले की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव होगी. इसके अलावा एजेंटों अपने वैक्सीनेशन की रिपोर्ट भी दिखानी होगी. अगर दोनों में सो कई रिपोर्ट नहीं है तो उन्हें मतगणना स्थल पर तापमान जांच करके ही अंदर दिया जाएगा.

Also Read: देश में तेजी से बढ़ रही है संक्रमितों की संख्या, केन्द्र ने जारी की नई गाइडलाइंस, कहीं आपका जिला तो नहीं बनने जा रहा कंटेनमेंट जोन, पढ़ें पूरी खबर

इसके अलावा मतगणना स्थल पर कोरोना काइडलाइन और प्रोटोकॉल का पूरे तरीके से पालन करना अनिवार्य होगा. हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था होगी, इसके अलावा हाथ धोने के लिए साबुन की भी व्यवस्था होगी. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मतगणना का काम होगा. वहीं, बढ़तो कोरोना को देखते हुए उम्मीदवारों के विजय जुलूस निकालने पर पूरी तरह पाबंदी होगी.

Also Read: कोरोना का नया स्ट्रेन है काफी खतरनाक, बुखार-हल्की खांसी और गले में खराश के साथ दिखे यह लक्षण तो तुरंत लें डॉक्टर की सलाह

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें