16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Police: यूपी पुलिस के 21 हजार सिपाहयों को योगी सरकार का तोहफा, बनेंगे हेड कांस्टेबल

डीजीपी मुख्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि अगले सप्ताह प्रमोशन की कवायद पूरी कर ली जाएगी. इसके बाद इन पुलिसकर्मियों को हेड कांस्टेबल के रूप में जिलों में तैनाती दी जाएगी.

Lucknow News: योगी आदित्यनाथ सरकार यूपी पुलिस के सिपाहियों को नए साल का तोहफा देने जा रही है. प्रदेश के नागरिक पुलिस में कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल के 21 हजार से अधिक पदों पर प्रमोशन की प्रक्रिया जल्द पूरी होगी. इन सिपाहियों को वरिष्ठता के आधार पर प्रमोशन दिया जा रहा है. इसके लिए डीजीपी मुख्यालय ने उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को सिपाहियों की पूरी जानकारी भेज दी है.

जानकारी के अनुसार 2010 और 2011 बैच के कुल 37,000 जवानों में से खाली पदों के सापेक्ष लगभग 21 हजार से अधिक सिपाहियों की पदोन्नति की जा रही है. इसके लिए सभी जिलों से इन दोनों बैच के पुलिसकर्मियों की चरित्र पंजिका मांगी गई थी. जनपदों की ओर से यह पंजिका उपलब्ध कराने के बाद उप्र. भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को पूरी जानकारी भेजी गई.

पुलिस विभाग में 21 हजार से अधिक सिपाहियों के प्रमोशन को लेकर जल्द आदेश जारी हो जाएगा. सूत्रों के मुताबिक भर्ती बोर्ड छह टीमें बनाकर सिपाहियों के रिकॉर्ड का सत्यापन करा रहा है. हर टीम हर दिन 200 लोगों के रिकॉर्ड की जांच कर रही है. अगले हफ्ते इस काम के पूरा होने की उम्मीद है. इसके बाद पदोन्नति का आदेश जारी किया जाएगा.

डीजीपी मुख्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि अगले सप्ताह प्रमोशन की कवायद पूरी कर ली जाएगी. इसके बाद इन पुलिसकर्मियों को हेड कांस्टेबल के रूप में जिलों में तैनाती दी जाएगी. वहीं खेल कोटे से सिपाही के 534 पदों पर हो रही भर्ती प्रक्रिया भी अगले डेढ़ माह में पूरी हो जाएगी. जानकारी के मुताबिक जल्द ही इन पदों के लिए 3.2 किलोमीटर की दौड़ आयोजित की जाएगी. जनवरी के पहले सप्ताह में अंतिम परिणाम घोषित करने की योजना है. इसमें 335 पद पुरुषों और 199 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.

इसके अलावा 800 से अधिक हेड कांस्टेबल के प्रमोशन की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है. भर्ती बोर्ड ने पदोन्नति के लिए पात्र 803 हेड कांस्टेबल की सूची बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी है. वरिष्ठता के क्रम में शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर सशस्त्र पुलिस बल के इन हेड कांस्टेबल का प्रमोशन उप निरीक्षक व प्लाटून कमांडर के पद पर किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें