22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनऊ की इस सीट से सीएम योगी लड़ेंगे विधानसभा का चुनाव? विपक्ष का बिगड़ेगा समीकरण, जनता को जाएगा बड़ा संदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) को लखनऊ से पार्षद दिलीप श्रीवास्तव ने पत्र लिखा है. उन्होंने सीएम योगी आग्रह किया है कि वे 2022 का चुनाव लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट से लड़ें.

UP Vidhan Sabha Chunav 2022 : भाजपा नेता दिलीप श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) को पत्र लिखकर उनसे लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट (Lucknow East assembly seat) से चुनाव लड़ने का आग्रह किया है. पत्र में कहा गया है कि यहां से चुनाव लड़ने से प्रदेश की जनता को एक बड़ा संदेश जाएगा.

Also Read: खालिस्तान समर्थक ने सीएम योगी को दी धमकी, कहा-15 अगस्त को नहीं फहराने देंगे झंडा

लखनऊ से पार्षद और मीडिया पैनलिस्ट दिलीप श्रीवास्तव (Dilip Shrivastav) ने सीएम योगी को लिखे पत्र में कहा है कि लखनऊ पूर्व विधानसभा में पूरा उत्तर प्रदेश बसता है. इंदिरा नगर, गोमती नगर, विकास नगर, महानगर, निशातगजं, सर्वोदय नगर, शक्ति नगर आदि में पूर्वांचल, पहाड़ व अन्य जिलों के लोग भी बड़ी संख्या में रहते हैं. यहां पर भाजपा के परम्परागंत बैंक कायस्थों की संख्या निर्णायक भूमिका में है.

भाजपा की है परंपरागत सीट

पत्र में कहा गया है, लखनऊ पूर्व विधानसभा में ब्राह्मण, ठाकुर मतदाताओं की संख्या भी सर्वाधिक है. यहां पर भाजपा के 12 पार्षद हैं. यहां पर अधिवक्ताओं की संख्या भी काफी संख्या में रहती है. यह भाजपा की परम्परागत सीट है.

विपक्ष का बिगड़ेगा चुनावी समीकरण

विजय श्रीवास्तव पत्र में लिखते हैं, आप सर्वमान्य नेता हैं. यदि आप लखनऊ पूर्व विधानसभा से चुनाव लड़ंगे तो पूरे यूपी में बड़ा संदेश जाएगा. आपके यहां से चुनाव लड़ने से विपक्षी दलों सपा, बसपा और कांग्रेस के चुनावी समीकरण बिगड़ेंगे. आपकी ऐतिहासिक जीत होगी. आप सिर्फ नामांकन करके चले जाइए, विजय श्री का तोहफा ऐतिहासिक रूप में भाजपा कार्यकर्ता देंगे. अत: आपसे अनुरोध है कि आप लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट से चुनाव लड़ें.

Also Read: UP Vidhan Sabha Chunav 2022 : नड्डा की नजर सूबे की सभी 403 विधानसभा सीटों पर, जानें क्या है मास्टर प्लान?

बता दें, सीएम योगी इस समय विधान परिषद के सदस्य हैं, लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह 2022 में अयोध्या से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. यही नहीं, माना जा रहा है कि बीजेपी दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व महेंद्र सिंह को भी चुनावी मैदान में उतारेगी.

Posted by : Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें