22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिलेश सरकार में अपराधियों पर नहीं उठती थी पुलिस की बंदूक, हम बरसाते हैं गोली, बोले केशव प्रसाद मौर्य

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अखिलेश की सरकार में अपराधियों पर पुलिस की बंदूक नहीं उठती थी.

UP Vidhan Sabha Chunav 2022 : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने दावा किया है कि बीजेपी इस बार 300 से ज्यादा सीट जीतेगी. उन्होंने कहा कि यूपी में फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी. लोग माफिया और गुंडों के डर से घर में छिपकर नहीं बैठना चाहते.

फिर से यूपी में खिलेगा कमल

‘पंचायत आज तक’ कार्यक्रम में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी की जनता ने बीजेपी सरकार का काम देखा है. इसलिए वह फिर से बीजेपी को ही जिताने का काम करेगी. उन्होंने दावा किया कि यूपी में इस बार फिर से कमल खिलेगा. सपा, बसपा और कांग्रेस मिलकर भी चुनाव लड़े तो भी बीजेपी को 300 से ज्यादा सीट मिलेगी.

Also Read: यूपी चुनाव के पहले अब सीएम योगी ने भी छेड़ा डीएनए वाला राग, कहा – ‘जय श्रीराम’ नहीं बोलने वालों पर होता है शक
पुलिस पर गोली चलाने वालों पर नहीं बरसाएंगे फूल

जब केशव प्रसाद मौर्य से विकास दुबे एनकाउंटर (Vikas Dubey Encounter) के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर कोई पुलिस पर गोली चलाएगा तो उस पर फूल नहीं बरसाया जाएगा. समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में पुलिस की बंदूक या राफइल अपराधियों के खिलाफ नहीं उठती थी. सरकार द्वारा उनको ऐसा करने से रोक दिया जाता था.

बीजेपी सरकार जाति विशेष के खिलाफ काम नहीं करती

केश‍व प्रसाद मौर्य से जब विकास दुबे एनकाउंटर के बाद खुशी दुबे की गिरफ्तारी और कथित ब्राह्मण नाराजगी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसी जाति विशेष के खिलाफ काम नहीं करती हैं, मामले की जांच जारी है. अभी इस पर कुछ भी कहना ठीक नहीं है. उन्होंने सवाल किया कि अखिलेश को पहले ब्राह्मणों की याद क्यों नहीं आई? अब वे 25 साल तक सत्ता में वापस नहीं आएंगे.

जनता के दिल में मोदी है

अखिलेश यादव मजबूत प्रतिद्वंदी लगते हैं कि नहीं, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं किसी को यह नहीं कहूंगा कि प्रतिद्वंदी नही हैं. 2019 में सपा और बसपा मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ते हैं फिर भी हम 64 सीटों पर जीत दर्ज करते हैं. जनता के दिल में मोदी हैं और मोदी के दिल में जनता.

यूपी में योगी का नाम सबसे बड़ा

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में मोदी-मोदी होगा या मोदी-योगी? इस सवाल पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का नाम सबसे ऊपर है. यूपी में मोदी और योगी दोनों होगा. यूपी में योगी का नाम सबसे बड़ा है. इसमें कोई दो राय नहीं है.

योगी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा चुनाव

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी में मुख्यमंत्री भाजपा का है और भाजपा का ही रहेगा. योगी आदित्यनाथ मेरे प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए मुख्यमंत्री बने थे. उनके नेतृत्व में सरकार बढ़िया काम कर रही है. उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा. हम एकजुट थे, हैं और आगे भी रहेंगे. हमने 2014 में भी जीते, 2017 भी जीता, 2019 भी जीते, आगे 2022 और 2024 में भी जीतेंगे. विपक्ष मुद्दा विहीन है.

Also Read: UP Chunav 2022: बसपा के बाद अब सपा अगड़ों को साधने में जुटी, पूरे प्रदेश में करेगी ब्राह्मण सम्मेलन
जनता का पैसा बर्बाद कर रहा विपक्ष

पेगासम मुद्दे पर बात करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि संसद में इसे लेकर चर्चा चल रही है. अगर किसी मुद्दे को लेकर विपक्ष से कहा जाए कि आइए चर्चा की जाए और विपक्ष कह रहा हो कि चर्चा नहीं करेंगे तो ऐसे में जनता का पैसा बर्बाद हो रहा हैं. विपक्ष जैसे ठानकर आया हो कि संसद नहीं चलने देंगे.

राहुल को सूट नहीं करती साइकिल

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर उन्होंने कहा कि राहुल की बात को उनकी पार्टी के नेता भी गंभीरता से नहीं लेते तो जनता कैसे लेगी. राहुल के साइकिल से संसद आने पर उन्होंने कहा कि 2017 में वे साइकिल पर सवार हुए थे. नतीजा सबने देखा. उनको साइकिल सूट नहीं करती.

Also Read: क्या 2022 में यूपी चुनाव फतह कर पाएगी सपा? साइकिल पर अखिलेश, डिंपल यादव के हाथ में हरी झंडी
हमारे और योगी जी में कोई भेदभाव नहीं

साढ़े चार साल बाद योगी से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव से कभी मिलने शिवपाल आए थे? मायावती से मिलने नसीमुद्दीन सिद्दी आए थे, जबकि ये सभी पास में ही रहते थे. उन्होंने कहा कि हमारे और योगी जी में कोई भेदभाव नहीं है. हम सुख-दु:ख में सबके यहां जाते हैं.

विपक्ष की साजिश का शिकार हुए राकेश टिकैत

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राकेश टिकैत विपक्ष की साजिश का शिकार हो गए हैं. तीनों कृषि कानून किसानों के हित में है. किसान और बीजेपी एक-दूसरे के पूरक हैं. किसानों के लिए सपा, कांग्रेस और बसपा ने कुछ भी नहीं किया है. किसान बीजेपी के साथ हैं.

Posted by: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें