UP Vidhsn Sabha Chunav 2022 : कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) यूपी में मुख्यमंत्री पद के लिए कांग्रेस का चेहरा होंगी. जनता उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है. उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन में ही यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) लड़ा जाएगा. कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी प्रियंका को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. यह दावा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी (Rajesh Tiwari) ने किया है.
राजेश तिवारी ने कहा, कांग्रेस प्रदेश की सभी 403 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. उन्होंने कहा कि गठबंधन को लेकर हमारी किसी भी पार्टी से कोई बातचीत नहीं चल रही है
दरअसल, कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अपनी खोई हुई सियासी जमीन को तलाशने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को यूपी का प्रभारी बनाया गया. प्रियंका के यूपी प्रभारी बनने के बाद से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह नजर आ रहा है. पार्टी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का भी मानना है कि अगर पार्टी प्रियंका गांधी के चेहरे को आगे कर विधानसभा चुनाव लड़े तो पार्टी को ब्राह्मणों के साथ-साथ पिछड़ों, दलितों और मुस्लिमों का अच्छा वोट मिलेगा.
Also Read: कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर भूमिका चाहते हैं प्रशांत किशोर, विशेष सलाहकार समिति बनाने का दिया सुझाव
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ने कहा, जिस तरह से छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने के बाद पार्टी 15 साल बाद सूबे की सत्ता पर काबिज हुई, उसी तरह उत्तर प्रदेश में भी पार्टी बूथ स्तर तक पार्टी को मजूबत करेगी. इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
बता दें, पिछले तीन दिन से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 100 से ज्यादा पदाधिकारी प्रशिक्षण ले रहे हैं. यहां उन्हें कांग्रेस के इतिहास से लेकर बूथ मैनेजमेंट तक की जानकारी दी जा रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इन्हें प्रशिक्षण दिया है.
Also Read: UP Vidhansabha Chunav 2022: दलित वोट पर कांग्रेस की नजर, हर घर का दरवाजा खटखटाने की तैयारी
राजेश तिवारी ने बताया, रायपुर के निरंजन धर्मशाला में मास्टर ट्रेनर को बूथ मैनेजमेंट की जानकारी दी गई. यह मास्टर ट्रेनर अब यूपी में जिला, विधानसभा और ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देंगे.
बता दें, उत्तर प्रदेश में अब तक केवल 6 ब्राह्मण नेता ही मुख्यमंत्री बन पाए है. इनमें गोविंद वल्लभ पंत, सुचेता कृपलानी, कमलापति त्रिपाठी, हेमवती नंदन बहुगुणा, श्रीपति मिश्र और नारायण दत्त तिवारी शामिल है. ये सभी कांग्रेस से थे.
Posted by : Achyut Kumar