19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022 : योगी ने जहां प्रचार किया, वहां भाजपा चुनाव हार गई, सपा प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम पर साधा निशाना

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (Naresh Uttam Patel) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जहां योगी ने प्रचार किया, वहां भाजपा हार गई.

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (Naresh Uttam Patel) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि सीएम योगी ने जहां प्रचार किया है, वहां भाजपा चुनाव हारी है. फिर वह चाहे बंगाल हो, राजस्थान हो, दिल्ली हो या फिर छत्तीसगढ़, हर जगह भाजपा को शिकस्त मिली है.

कोरोना वायरस के नाम पर मची है लूट

वाराणसी में सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, कोरोना वायरस के नाम पर लूट मची है. भारतीय जनता पार्टी राजनीतिक लाभ लेने के लिए गुंडा एक्ट में संशोधन विधेयक ला रही है. ऐसे में जो लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, उनके ऊपर गुंडा एक्ट लगा दिया जा रहा है.

Also Read: UP Chunav 2022 : जाटों के वोट बैंक पर सपा की नजर, मुलायम सिंह यादव ने ओम प्रकाश चौटाला से की मुलाकात

नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि पहले पुलिस गुंडा एक्ट का प्रस्ताव बनाकर जिलाधिकारी के पास भेजती थी, जिसमें गुण और दोष के आधार जिलाधिकारी निर्णय लेते थे, लेकिन अब जिलाधिकारी का रोल समाप्त करने की तैयारी प्रदेश सरकार कर रही है.

बदलाव चाहती है जनता

सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा ने धनबल का भरपूर इस्तेमाल किया, जिससे लोगों में बेचैनी है. जनता बदलाव चाहती है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में सपा के प्रति जनता का रुझान दिखा है. आगामी विधानसभा चुनाव में सपा 351 सीटों को जीतने के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरेगी. नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि वह बड़े दलों के साथ समझौता नहीं करेंगे. छोटे दलों से समझौता करेंगे, लेकिन विचारधारा एक होनी चाहिए.

Also Read: UP Chunav 2022 : सपा छोटे दलों से समझौता कर ले, तो पूर्वी यूपी में BJP को नहीं मिलेगी एक भी सीट, राजभर का दावा

बता दें, सपा इस समय प्रदेश में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन कर रही है, जिसकी शुरुआत 9 अगस्त से कानपुर नगर से हुई. पार्टी की कोशिश पिछड़े वर्ग के वोटरों को अपने तरफ करने की है, जिन्होंने पिछले चुनाव में भाजपा का साथ दिया था. पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का समापन 15 अगस्त को होगा.

Posted by : Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें