13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: बसपा के बाद अब सपा अगड़ों को साधने में जुटी, पूरे प्रदेश में करेगी ब्राह्मण सम्मेलन

UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर सियासी दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. सरकार जहां अपनी उपलब्धियों को बता रही है तो वहीं विपक्ष भी सरकार को घेरने में जुटी हुई है. इस दौरान ब्राह्मणों पर राजनीति (Politics On Brahmin) भी खूब हो रही है.

  • यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में जुटी सपा

  • पूरे प्रदेश में ब्राह्मण सम्मेलन करेगी सपा

  • 23 अगस्त को बलिया से होगा आगाज

  • पांच ब्राह्मण नेताओँ को सौंपी गई जिम्मेदारी

UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर सियासी दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. सरकार जहां अपनी उपलब्धियों को बता रही है तो वहीं विपक्ष भी सरकार को घेरने में जुटी हुई है. इस दौरान ब्राह्मणों पर राजनीति (Politics On Brahmin) भी खूब हो रही है. बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) ने जहां अयोध्या में प्रबुद्ध वर्ग संवाद सुरक्षा सम्मान विचार गोष्ठी का आयोजन कर ब्राह्मण सम्मेलनों के पहले चरण की शुरुआत की तो वहीं अब सपा भी ब्राह्मणों को साधने में जुट गई है.

बता दें, ब्राह्मणों को भाजपा को कोर वोटर माना जाता है. इसलिए सभी पार्टियों ने उन्हें अपने पाले में करने के लिए सारी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में बसपा के बाद अब समाजवादी पार्टी भी ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन करेगी, जिसका आगाज 23 अगस्त को 1857 की क्रांति के नायक मंगल पांडेय की जन्मभूमि पूर्वांचल के बलिया जिले से होगा. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के भी शामिल होने की बात कही जा रही है.

पांच ब्राह्मण नेताओं ने की अखिलेश से मुलाकात

मीडिया सूत्रों के अनुसार, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे की अध्यक्षता में पार्टी के पांच ब्राह्मण नेताओं पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा, पवन पांडेय, सनातन पांडेय और मनोज पांडेय ने अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद अखिलेश ने उन्हें प्रदेश में ब्राह्मण सम्मेलन कराने की जिम्मेदारी दी. बलिया के टाउन डिग्री कॉलेज के मैदान में होने वाले सम्मेलन में पूर्वांचल सहित प्रदेश के ब्राह्मण नेताओं का जमावड़ा होगा. सपा ने इस सम्मेलन को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं.

Also Read: UP Assembly Election : सतीश मिश्रा ने किया आह्वान-ब्राह्मण और दलित साथ आयें और भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंके

ब्राह्मण फैक्टर की चुनाव में भूमिका

बता दें, यूपी विधानसभा चुनाव में ब्राह्मण फैक्टर अहम भूमिका निभा सकता है. चाहे 2014 और 2019 का लोकसभा चुनाव हो या फिर 2017 का विधानसभा चुनाव, ब्राह्मणों ने बीजेपी के पक्ष में जमकर वोट किया, जिसका नतीजा यह रहा कि राज्य में बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें मिली. इतनी सीटें राम मंदिर आंदोलन के दौरान भी पार्टी को नहीं मिली थी. यही कारण है कि बीजेपी जहां अपने इस परंपरागत वोट बैंक को अपने पाले में बनाए रखने के लिए कोई कोर-कसर बाकी नहीं रख रही है तो वहीं विपक्ष ने भी इन्हें अपने साथ करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.

Also Read: CM योगी के दिल्ली दौरे पर अखिलेश ने कसा तंज, कहा- बेरोजगार युवाओं को अयोग्य कहने वाले खुद देंगे ‘इंटरव्यू’
6 ब्राह्मण नेता ही बन पाए मुख्यमंत्री

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश में अब तक केवल 6 ब्राह्मण नेता ही मुख्यमंत्री बन पाए है. इनमें गोविंद वल्लभ पंत, सुचेता कृपलानी, कमलापति त्रिपाठी, हेमवती नंदन बहुगुणा, श्रीपति मिश्र और नारायण दत्त तिवारी शामिल है. गौर करने वाली बात ये है कि ये सभी कांग्रेस से थे, जिसमें से नारायण दत्त तिवारी को तीन बार मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला.

Posted by : Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें