22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने बीमार दोस्त से उनके घर जाकर मुलाकात करेंगे राष्ट्रपति कोविंद, 15 साल बाद ट्रेन से होगी किसी राष्ट्रपति की यात्रा, जानिए पूरा कार्यक्रम

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kivind) दो दिवसीय दौरे पर आज कानपुर पहुंचेंगे. वो प्रेसीडेंशियल ट्रेन से कानपुर आएंगे. 15 साल में पहली बार भारत का कोई राष्ट्रपति ट्रेन की यात्रा कर रहा है. देश शाम करीब 8 बजे राष्ट्रपति कानपुर पहुंचेंगे. यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उनके स्वागत के लिए स्टेशन में रहेंगी. वहीं, सीएम योगी के भी पहुंचने की संभावना है.

  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की दो दिवसीय यूपी यात्रा

  • अपने पैतृक आवास जाएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

  • 15 साल में पहली बार कोई राष्ट्रपति करेंगे ट्रेन यात्रा

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kivind) दो दिवसीय दौरे पर आज कानपुर पहुंचेंगे. वो प्रेसीडेंशियल ट्रेन से कानपुर आएंगे. 15 साल में पहली बार भारत का कोई राष्ट्रपति ट्रेन की यात्रा कर रहा है. देश शाम करीब 8 बजे राष्ट्रपति कानपुर पहुंचेंगे. यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उनके स्वागत के लिए स्टेशन में रहेंगी. वहीं, सीएम योगी के भी पहुंचने की संभावना है.

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति बनने के बाद राम नाथ कोविंद की यो पहली कानपुर यात्रा है. कानपुर पहुंचकर वो सर्किट हाउस में रुकेंगे. इस दौरान वहीं पर वो लोगों से मुलाकात करेंगे. हालांकि इस बीच राष्ट्रपति अपने बचपन के मित्र और कपड़ा व्यवसायी कृष्ण कुमार से मिलने उनके आवास जाएंगे. बता दें, कृष्ण कुमार काफी समय से बीमार चल रहे हैं. वहीं, राष्ट्रपति के कृष्ण कुमार के घर जाने को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है.

गौरतलब है कि, राष्ट्रपति कोविंद पहले भी अपनी जन्मस्थली की यात्रा करना चाहते थे. लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए उन्होंने कई बार यात्रा स्थगित की. बता दें, आज राष्ट्रपति दिल्ली से ट्रेस से कानपुर के लिए रवाना होंगे. वो दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर विशेष ट्रेन से कानपुर जाएंगे. कानपुर में राष्ट्रपति का दो दिनों का कार्यक्रम है इसके बाद वो 28 जून को वापस दिल्ली लौट आएंगे.

Also Read: Covid Varient: डेल्टा प्लस वेरिएंट से देश में तीसरी लहर का खतरा, जानिए कोरोना के 5 वेरिएंट जो हैं सबसे ज्यादा संक्रामक

इसके अलावा अपने कानपुर दौरे में राष्ट्रपति 27 जून को अपने पैतृक गांव कानपुर देहात के परौंख भी जाएंगे. अपने पुश्तैनी घर को राष्ट्रपति ने मिलन केंद्र बना दिया है. इस दौरान वो कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. उनके लिए सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया है जिसमं राष्ट्रपति हिस्सा लेंगे. कुछ समय गुजारने के बाद राष्ट्रपति 28 जून को सुबह सेना के हैलिकॉप्टर से लखनऊ रवाना होंगे.

Also Read: Class 10th Result 2021, Odisha Board: आज शाम चार बजे आ रहा है 10वीं बोर्ड का रिजल्ट, यहां चेक करें परिणाम

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें