UP Weather Alert: देश के कई हिस्सों में बीते 24 घंटे प्रकृति का रौद्र रूप देखने को मिला, जिसने दर्जनों जिंदगियों को लील लिया. एक ओर पहाड़ों पर बादल बम की तरह फटे, तो दूसरी ओर आसमान से बिजली मौत बनकर गिरी. वहीं यूपी में आकाशीय बिजली गिरने से एक दर्जन से ज्यादा लोगों की जान चली गई. यूपी के विभिन्न जिलों में बुधवार को बारिश के बीच गिरी बिजली की चपेट में आने से कम से कम 14 लोगों की मृत्यु हो गई और 16 अन्य झुलस कर घायल हो गए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपये की सहायता की घोषणा की है.
राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के अनुसार आकाशीय बिजली गिरने से जनपद बांदा में 04, फतेहपुर में 02 तथा जनपद बलरामपुर, चंदौली, बुलंदशहर, रायबरेली, अमेठी, कौशांबी, सुल्तानपुर तथा चित्रकूट में 01-01 जनहानि की सूचना प्राप्त हुई है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 20, 2022
जानकारी के मुताबिक राज्य में बिजली गिरने की घटनाओं में कुल 14 लोगों की मृत्यु हुई है. इसमें कहा गया है कि इनमें बांदा में सबसे ज्यादा चार लोगों की मौत हुई है. इसमें कहा गया है कि इसके अलावा फतेहपुर में दो तथा बलरामपुर, चंदौली, बुलंदशहर, रायबरेली, अमेठी, कौशांबी, सुल्तानपुर और चित्रकूट जिलों में वज्रपात से एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है.
Also Read: Bareilly News: बरेली में विपक्षियों को फंसाने का फर्जी मुकदमों का खेल, पुलिस ने किया ऐसे खुलासा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली के कारण हुई मौत पर दुख व्यक्त करते हुए संबंधित जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता उपलब्ध कराएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए. आदित्यनाथ ने बिजली गिरने की घटनाओं में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश भी दिए हैं.
फिर भी अगर बाहर जाना पड़े, तो आखिरी बार बिजली की आवाज सुनने के 30 मिनट बाद ही घर से निकलें. ऊंची जगहों जैसे पहाड़ की चोटी या पेड़ वगैरह से उतर जाएं. खुली जगह में हों, तो जमीन पर बैठकर अपने सिर को घुटनों के बीच में रखें और दोनों हाथों से पैरों को पकड़ लें. मोबाइल या किसी अन्य इलेक्ट्रिकल डिवाइस का इस्तेमाल ना करें. किसी खंबे, लोहे की चीज या तार के पास बिलकुल भी खड़े ना हों.