13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Weather Forecast: यूपी में 12 तक भारी बार‍िश का IMD का पूर्वानुमान, नद‍ियों का फ‍िर बढ़ने लगा जलस्‍तर

मौसम व‍िभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के क्षेत्र का असर उत्तर प्रदेश सहित उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में देखने को मिल रहा है. पूर्वांचल में बुधवार को दोपहर में बादल छाने शुरू हुए और शाम होते-होते बारिश हो गई. मौसम विभाग ने लखनऊ सहित 51 जिलों में बारिश होने के पूरे आसार हैं.

UP Weather Forecast: यूपी के कई शहरों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. लखनऊ में बीते दो द‍िनों से धूप नहीं न‍िकली है. लोगों ने घरों में कूलर और एसी तक का इस्‍तेमाल बंद कर द‍िया है. बाराबंकी के डीएम ने शन‍िवार को भारी बार‍िश के पूर्वानुमान के आधार पर एडवायजरी जारी कर दी है. मौसम व‍िभाग ने यूपी में 12 अक्‍टूबर तक भारी बार‍िश होने की संभावना जताई है.

ऑरेंज और यलो अलर्ट की देखें सूची

मौसम व‍िभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के क्षेत्र का असर उत्तर प्रदेश सहित उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में देखने को मिल रहा है. पूर्वांचल में बुधवार को दोपहर में बादल छाने शुरू हुए और शाम होते-होते बारिश हो गई. मौसम विभाग ने लखनऊ सहित 51 जिलों में बारिश होने के पूरे आसार हैं. इसके तहत पीलीभीत, बरेली और रामपुर में भारी बरसात के ल‍िए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, बहराइच, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, मुरादाबाद और ब‍िजनौर में यलो अलर्ट जारी कर द‍िया गया है. हालांक‍ि, बारिश के कारण मौसम का मिजाज बदल गया है. तापमान नीचे चला गया है.

नद‍ियों का बढ़ता जा रहा जलस्‍तर

इस बीच राप्‍ती, रोह‍िन, सरयू, बेतवां उफना उठी हैं. गंगा नदी में भी जलस्‍तर एक बार फ‍िर बढ़ता हुआ दर्ज क‍िया जा रहा है. बलरामपुर में राप्‍ती के पानी से 350 से अध‍िक गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. बहराइच में सरयू ने 50 गांवों में बाढ़ ला दी है. नदी के क‍िनारे बसे जनपदों जैसे श्रावस्‍ती, गोंडा, अयोध्‍या, गोरखपुर आद‍ि में अलर्ट जारी कर द‍िया गया है. वहीं, वज्रपात से बांदा और जालौन में एक-एक और फतेहपुर व हमीरपुर में दो-दो लोगों की मौत हो गई है. इस बीच यूपी के सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने अध‍िकार‍ियों को बार‍िश से प्रभाव‍ित जनपदों में राहत एवं बचाव कार्य में श‍िथ‍िलता न बरतने की सलाह देते हुए जरूरतमंदों को हरसंभव मदद देने की कोश‍िश की है.

Also Read: Income Tax Raids: आयकर व‍िभाग ने आगरा, बरेली, लखनऊ और दिल्ली में लधानी ग्रुप के ठिकानों पर मारा छापा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें