20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Weather Update: यूपी में जारी रहेगा गर्मी का सितम, नहीं दिख रहे राहत के आसार, जानें मौसम का हाल

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, इस सप्ताह भी गर्मी में और तेजी आएगी. वहीं तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. फिलहाल, प्रदेश में दोपहर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच चुका है.

UP Weather Update: मार्च का महीना अभी खत्म भी नहीं हुआ और गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. मौसम की इस बेरहमी से आम आदमी का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, इस सप्ताह भी गर्मी का सितम जारी रहेगा. वहीं तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. फिलहाल, प्रदेश में दोपहर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच चुका है.

अभी और बढ़ेगा तापमान

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 21 मार्च का अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहा, जोकि सामान्य से अधिक था. मौसम से मिल रहे संकेत के अनुसार, मंगलवार यानी आज दिन का तापमान और बढ़ने के आसार हैं. मार्च के आखिर तक तापमान में वृद्धि का सिलसिला जारी रहेगा. गर्मी बढ़ने के कारणों के बात करें तो पिछले साल मार्च में जितनी बारिश होती थी इस बार उससे बहुत कम हुई है. ऐसे में तापमान लगातार बढ़ रहा है. इधर, अभी तक पश्चिमी विक्षोभत् भी सक्रिय नहीं हुआ है, जिससे गर्मी से मिलने वाली राहत के आसार कम ही नजर आ रहे हैं.

पिछले साल मार्च महीने का तापमान

बीते साल की बात करें तो 2021 के 16 मार्च से लेकर 21 मार्च तक पारा 34 से 36 डिग्री के आसपास था. इसके अलावा न्यूनतम पारा 18 से 21 डिग्री के आस-पास था, जबकि 30 मार्च को अधिकतम पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया था. साल 2022 में 21 मार्च के पारे की बात करें तो सोमवार को अधिकतम तापमान 39.0 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था, जबकि न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस रहा.

गर्म हवाओं के चलने से बढ़ा तापमान

आईएमडी के मुताबिक इन दिनों उत्तर-पश्चिम की ओर से गर्म हवाएं चल रही हैं, जो पाकिस्तान से होते हुए राजस्थान के रास्ते यूपी में आ रही है. दूसरी तरफ प्रदेश में वायु गुणवत्ता सूचकांक ज्यादातर शहरों में मध्यम या खराब श्रेणी में है.मौसम विभाग के अनुसार आगामी एक सप्ताह में अधिकतम तापमान 40 डिग्री पर पहुंचने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक डॉ. मुकेश चंद्र ने बताया कि इन दिनों उत्तर-पश्चिमी गर्म हवाएं चल रही हैं, जो पाकिस्तान से राजस्थान होते हुए उत्तर प्रदेश में दाखिल होती हैं. इन गर्म हवाओं के चलते ही लगातार झांसी समेत बुंदेलखंड का तापमान बढ़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें