22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Board Exam: अलीगढ़ में पुलिस के हाथ लगे 9 मुन्नाभाई, 18 पर FIR, जानें कब होंगे प्रैक्टिकल

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं समाप्त हो चुकी है. हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा के दौरान अलीगढ़ में नकल करने वाले कुल 9 मुन्नाभाई पकड़े गए, 18 पर एफआईआर दर्ज हुई.

Aligarh News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं समाप्त हो चुकी है. इस बार अलीगढ़ में परीक्षा में नकल करने वाले कुल 9 मुन्नाभाई पकड़े गए, 18 पर एफआईआर दर्ज हुई. एक केंद्र को डिवार करते हुए एक परीक्षा की स्क्रीनिंग कराने की संस्तुति हुई. अलीगढ़ में कुल 15731 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी.

बोर्ड परीक्षा में 9 मुन्नाभाई पकड़े गए, 18 पर एफआईआर

प्रशासन ने अलीगढ़ में नकल पर नकेल कसने के लिए हर संभव प्रयास किए. बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के अतरौली क्षेत्र में इस बार सबसे ज्यादा 4 मुन्नाभाई पकड़े गए. खैर व चंडौस से 2-2 मुन्नाभाई पकड़े गए. 1 मुन्नाभाई पिसावा क्षेत्र से पकड़ा गया. इस तरह से यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में कुल 9 मुन्नाभाई पकड़े गए. इन नकल माफियाओं के अलावा अन्य 9 प्रकरणों में 18 एफआईआर दर्ज की गईं. नकलची पर कार्रवाई न करने को लेकर एक केंद्र को डिवार करते हुए एक परीक्षा की स्क्रीनिंग कराने की संस्तुति भी की गई.

अलीगढ़ में 15731 छात्रों ने छोड़ी परीक्षा

नकल पर सख्ती को देखते हुए परीक्षा छोड़ने वालों की संख्या 15731 रही. अलीगढ़ में हाईस्कूल के 59393 परीक्षार्थियों में से 49990 ने परीक्षा दी, 9403 ने परीक्षा छोड़ दी. इंटर में 46146 परीक्षार्थियों में से 39818 ने परीक्षा दी और 6328 ने परीक्षा छोड़ दी. इस प्रकार से 1 लाख 5539 परीक्षार्थियों में से 89808 उपस्थित रहे व 15731 अनुपस्थित रहे. इंटर के अंतिम पेपर यानी अंग्रेजी की परीक्षा में 6328 ने परीक्षा नहीं दी.

सीसीटीवी की निगरानी में अब होंगे प्रैक्टिकल

यूपी बोर्ड की लिखित परीक्षा के बाद अब प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराई जाएंगी. प्रयोगात्मक परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होंगी. हर प्रयोगशाला में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इंटर प्रैक्टिकल की तिथि अभी बोर्ड जारी करेगा.

30 अप्रैल तक होंगे इंटरनल मार्क्स अपलोड

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल के विद्यार्थियों के आंतरिक मूल्यांकन के अंक, नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा विषय के ग्रेड 30 अप्रैल तक अपलोड किए जाने के निर्देश हुए हैं. वहीं इंटर के नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा के लिखित व प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक बोर्ड की वेबसाइट पर 30 अप्रैल तक अपलोड होंगे. अलीगढ़ डीएस डॉ धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि 13 से 30 अप्रैल तक बोर्ड की साइट आंतरिक मूल्यांकन के अंक अपलोड करने के लिए खोली गई है. इस तारीख तक मार्क अपलोड न होने पर परीक्षार्थियों का परिणाम अटक सकता है, अगर ऐसा हुआ तो प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बची कॉपियां जमा कराने के लिए बनी 10 समितियां

यूपी बोर्ड की परीक्षा खत्म होने के बाद बची हुई उत्तर पुस्तिकाओं को जमा कराने के लिए शिक्षा अधिकारियों ने 10 समितियों का गठन किया है, जो हर कोड की कॉपी का मिलान कर उनको जमा कराएंगे. इन समितियों में एक प्रभारी व तीन सदस्य रखे गए हैं. इनमें लापरवाही करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के भी निर्देश हुए हैं.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें