Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने बोर्ड परीक्षा 2023 को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. बोर्ड ने परीक्षा नकल विहीन कराने के लिए कई स्कूलों को डीबार यानी ब्लेक लिस्ट कर दिया है. इस क्रम में गोरखपुर जनपद के 9 स्कूलों को डिबार कर दिया गया है और यह स्पष्ट कर दिया है कि इन स्कूलों को बोर्ड परीक्षा में शामिल न किया जाए.
बोर्ड ने गोरखपुर में 9 स्कूलों में से 3 स्कूलों पर आजीवन प्रतिबंध लगाया है. वहीं बोर्ड ने 6 स्कूलों को 10 वर्ष के लिए बोर्ड परीक्षा में केंद्र बनाने पर रोक लगाई है. गोरखपुर के शास्त्री चौक के पास स्थित सेंट एंड्रयूज इंटर कॉलेज समेत तीन स्कूलों पर लेखपाल परीक्षा में सॉल्वर गैंग की सक्रियता का आरोप है.
गोरखपुर डीआईओएस ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदोरिया ने बताया कि बोर्ड ने केंद्रों की सूची जारी कर दी है. इनमें गोरखपुर के 9 स्कूलों को डीबार किया है. इन्हें बोर्ड परीक्षा में केंद्र नहीं बनाया जाएगा. बोर्ड ने 9 विद्यालयों में से जिन स्कूलों को जब तक प्रतिबंधित किया है तब तक यह बोर्ड की परीक्षा में केंद्र नहीं बनेंगे. डीआईओएस ने बताया कि बोर्ड के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन किया जाएगा.
दरअसल, उत्तर प्रदेश बोर्ड की तरफ से सूची जारी की गई है, जिनमें गोरखपुर के सेंट एंड्रयूज इंटर कॉलेज समेत 3 विद्यालयों को आजीवन बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र नहीं बनाया जाएगा. जबकि 6 विद्यालयों को 10 वर्ष तक केंद्र नहीं बनाया जाएगा. इन विद्यालयों को काली सूची में शामिल किया है. सेंट एंड्रयूज इंटर कॉलेज समेत तीन स्कूलों पर लेखपाल परीक्षा में सालवर गैंग की सक्रियता का आरोप है. जबकि छह स्कूलों पर गलत परीक्षा फॉर्म अग्रसारित करने के कारण काली सूची में शामिल किया गया है.
Also Read: UPMSP: हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए आगरा में बनाए गए केंद्र, यहां देखें List
-
सेंट एंड्रयूज इंटर कॉलेज, शास्त्री चौक गोरखपुर
-
मौलाना आजाद गर्ल्स इंटर कॉलेज, जामिया नगर रसूलपुर
-
मौलाना आजाद हायर सेकेंडरी स्कूल, नथमलपुर गोरखपुर
-
भारतीय इंटर कॉलेज, राजाबारी जसवल
-
आनंद विद्यापीठ इंटर कॉलेज, ककरही
-
पंडित दीन दयाल इंटर कॉलेज, पिपराइच
-
श्याम कृष्ण इंटर कॉलेज, थवईपार
-
डॉक्टर श्याम प्रसाद इंटर कॉलेज, लुहसी
-
श्री कृष्ण कृषि उद्योग उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नईयापार
रिपोर्ट– कुमार प्रदीप, गोरखपुर