UP Board 10th 12th Practical Exams 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं बुधवार यानी आज से शुरू हो रही हैं. ये परीक्षाएं 20 अप्रैल से शुरू होकर 27 अप्रैल तक चलेंगी. डीआईओएस डॉ अमरकांत सिंह ने बताया कि प्रैक्टिकल के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
दरअसल, प्रैक्टिकल परीक्षाएं छात्रों के मूल स्कूल में नहीं होंगी, बल्कि उन्हीं केंद्रों पर इनका आयोजन होगा जहां लिखित परीक्षाओं का आयोजन किया गया था. प्रैक्टिकल के लिए कुल 113 परीक्षा केंद्रों की लिस्ट तैयार कर ली गई है. डॉ अमरकांत सिंह ने बताया कि, प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर विद्यालय निरीक्षक के साथ ही दूसरे जिले का वाह्य केंद्र निरीक्षक भी मौजूद होंगे.
दरअसल, फिजिक्स (Physics), केमिस्ट्री (chemistry) और बायोलॉजी (Biology) में 30 अंक की परीक्षा होगी. इसके अलावा 15 अंक वाह्य परीक्षा (external examination) और 15 अंक आंतरिक मूल्यांकन (internal assessment) के होंगे.
यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 23 अप्रैल से शुरू हो जाएगा. राजधानी लखनऊ में जिन 5 विद्यालयों को मुल्यांकन केंद्र बनाया गया है उनमें, राजकीय जुबिलि, राजकीय हुसैनाबाद कॉलेज, राजकीय निशातगंज, राजकीय विकास नगर और राजकीय इंदिरानगर कॉलेज शामिल हैं. मुल्याकंन के कारण इन केंद्रों को प्रैक्टिकल की परीक्षाओं के लिए नहीं चुना गया है.