20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UPPSC Exam 2021: यूपीपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा की डेट टली, अब इस तारीख को होगा एग्जाम

UPPSC Exam 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 23 जनवरी को आयोजित होने वाली कंबाइंड स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया है.

UPPSC Exam 2021: यूपीपीएससी परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने (UPPSC) 23 जनवरी को आयोजित होने वाली कंबाइंड स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया है. उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर नई तारीख चेक कर सकते हैं.

23 जनवरी को होने वाली परीक्षा स्थगित

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपने एक नोटिस में कहा कि 23 जनवरी को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इससे संबंधित जानकारी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर नोटिस देख सकते हैं.

17 अप्रैल को आयोजित की जाएगी परीक्षा

दरअसल, आयोग परीक्षा स्थगित करने का कारण स्पष्ट नहीं किया है. हालांकि, परीक्षा की नई तारीख जारी कर दी है. 23 जनवरी को आयोजित होने वाली यह परीक्षा अब 17 अप्रैल, 2022 को आयोजित की जाएगी.

Also Read: UPTET Exam 2021: यूपीटीईटी परीक्षार्थियों को बड़ी राहत, 3 दिनों तक FREE बस सुविधा, करना होगा ये काम
281 रिक्त पदों पर मांगे गए आवेदन

यूपीपीएससी ने इंजीनियरिंग सर्विसेज के असिस्टेंट इंजीनियर समेत 281 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. बता दें कि रिक्त पदों पर योग्य और पात्र उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. दरअसल, देश और प्रदेश में जिस रफ्तार से कोरोना के मामले बढ़ रहे हों, उससे देखते हुए कई परीक्षा के टलने की आशंका है. हालांकि आयोग कि ओर से ऐसा कोई बयान नहीं जारी किया गया है.

Also Read: UP Board Exam 2022: बोर्ड परीक्षा का काउंटडाउन शुरू, कम समय में ऐसे करें तैयारी
यूपी में कोरोना के नए मामले 16 हजार के पार

इधर, प्रदेश में आज 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 16,016 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. बीते 24 घंटे में 2554 लोग और अब तक 16,93,842 कोविड-19 से ठीक हुए हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 84,440 एक्टिव मामले है, जिनमें 82,412 लोग होम आइसोलेशन में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें