9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Urs E Razvi: बरेली में उर्स के दौरान कोरोना गाइडलाइंस पर हंगामा, पुलिस ने जायरीनों को रोका, कई जगह कहासुनी

कुल स्थल इस्लामिया मैदान जाने वाले रास्तों पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी. पुलिस की हरकत से अकीदमंत नाराज हो गए. पुलिस ने अकीदतमंदों को जगह-जगह रोक भी दिया. इससे खफा अकीदतमंदों ने हंगामा कर दिया.

Bareilly Urs E Razvi News: उत्तर प्रदेश के बरेली में सोमवार को आला हजरत इमाम अहमद रजा खां के कुल शरीफ में शिरकत करने आए अकीदतमंदों की पुलिस से झड़प हो गई. कुल स्थल इस्लामिया मैदान जाने वाले रास्तों पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी. पुलिस की हरकत से अकीदमंत नाराज हो गए. पुलिस ने अकीदतमंदों को जगह-जगह रोक भी दिया. इससे खफा अकीदतमंदों ने हंगामा कर दिया.

Also Read: लखीमपुर TIMELINE: करीब 24 घंटे बाद सरकार और किसान यूनियन में समझौता, दोषियों को नहीं बख्शने का ऐलान

हालात ऐसे हो गए कि पुलिस और जायरीनों के बीच कई जगहों पर नोकझोंक भी हुई. पुलिस ने लाठियां भी चलाई. दरअसल, आला हजरत इमाम अहमद रजा खां के उर्स को लेकर कुल शरीफ की रस्म अदा की जानी थी. इसमें शामिल होने के लिए बड़ी तादाद में अकीदतमंद कई हिस्से से आए थे. जिला प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइंस के चलते कम भीड़ जुटने के निर्देश दिए थे. इसके बाद भी बड़ी संख्या में जायरीन की भीड़ पहुची. इसको देखते हुए पुलिस ने कई जगह बैरिकेडिंग लगाकर अकीदतमंदों की भीड़ को रोका.

Also Read: जिस लखीमपुर खीरी से केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे को मिलना था टिकट, वहीं लिया पंगा

जायरीनों की भीड़ को रोके जाने के बाद कई जगहों पर पुलिस और जायरीनों के बीच कहासुनी हुई. शहामतगंज चौकी के पास पुलिस और जायरीन में कहासुनी बढ़ गई. स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पुलिस को लाठियां चलानी पड़ी. काफी मुश्किल से दरगाह प्रमुख ने अकीदतमंदों को समझाकर रोका. वहीं, श्यामगंज चौराहा पर भी हंगामा होता रहा. दरगाह आला हजरत ने संदेश जारी करके हंगामा करने वालों को शांत किया.

(इनपुट: मुहम्मद साजिद, बरेली)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें