26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shrikant Tyagi Case: UP से उत्तराखंड तक श्रीकांत त्यागी की तलाश जारी, पुलिस ने जब्त की एक और लग्जरी गाड़ी

UP News: पुलिस के मुताबिक आरोपी अपनी कार की नंबर प्लेट पर उत्तर प्रदेश सरकार का आधिकारिक लोगो लगाकर उसका गलत इस्तेमाल कर रहा था. जिसके चलते उसके खिलाफ एक और केस दर्ज किया है. वहीं श्रीकांत त्यागी के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त नजर आ रहे हैं.

UP News: उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) स्थित ओमेक्स सोसाइटी (Omaxe Society) में महिला के साथ अभद्रता करने वाले बीजेपी (BJP) के नेता श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) की तलाश अब भी जारी है. उसकी तलाश में पुलिस की सात टीमों का लगाया गया है. वहीं नोएडा पुलिस ने श्रीकांत त्यागी का एक और लग्जरी गाड़ी को जब्त कर लिया है. इससे वपहले भी पुलिस ने त्यागी की एक चार पहिया गाड़ी को जब्त किया था.

पुलिस के मुताबिक आरोपी अपनी कार की नंबर प्लेट पर उत्तर प्रदेश सरकार का आधिकारिक लोगो लगाकर उसका गलत इस्तेमाल कर रहा था. जिसके चलते उसके खिलाफ एक और केस दर्ज किया है. वहीं श्रीकांत त्यागी के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त नजर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री ने इस पूरे प्रकरण में गृह विभाग से रिपोर्ट भी तलब की है. मुख्यमंत्री ने गृह विभाग को श्रीकांत त्यागी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी आदेश दिए हैं. इस बीच पूरे मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में एक एसएचओ, सब इंस्पेक्टर समेत चार सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है.

Also Read: Mathura News: यमुना एक्सप्रेस-वे पर ट्रक ने पुलिस की कार को रौंदा, ड्राइवर की मौत, सीओ की हालत नाजुक

फिलहाल श्रीकांत त्यागी अभी भी फरार चल रहा है. पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुटीं हैं. पुलिस ने श्रीकांत त्यागी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा है. 12 एसटीएफ टीमों समेत अन्य पुलिस की टीमें उसकी तलाशी के लिए यूपी से उत्तराखंड तक छापेमारी कर रही है. लेकिन इन तमाम कोशिशों के बाद भी अब तक श्रीकांत त्यागी पुलिस के गिरफ्तार से बाहर है. इस मामले में यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार का भी बयान सामने आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें