16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Global Investors Summit 2023: UP को 7 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव, उद्यमियों में दिखा उत्साह

उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए दुनिया भर के उद्यमियों, कम्पनियों और संस्थाओं को आमंत्रित करने के लिए वैश्विक भ्रमण पर गई 'टीम यूपी' प्रदेश लौटी है. इस दौरान 16 राष्ट्रों में हुए रोड शो से अब तक 07 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश का मार्ग प्रशस्त हुआ है.

Global Investors Summit 2023: यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 को लेकर विभिन्न देशों के भ्रमण से लौटी ‘टीम यूपी’ ने सीएम योगी के समक्ष अपने अनुभवों को साझा किया. इस दौरान प्राप्त निवेश प्रस्तावों पर प्रस्तुतिकरण किया गया. मुख्यमंत्री ने विदेशों में रोड शो के उत्साहजनक परिणामों पर सन्तोष व्यक्त करते हुए मंत्रिमण्डल के सदस्यों और शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ‘यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ की तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

उत्तर प्रदेश में निवेश को लेकर उद्यमियों में उत्साह

दरअसल, उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए दुनिया भर के उद्यमियों, कम्पनियों और संस्थाओं को आमंत्रित करने के लिए वैश्विक भ्रमण पर गई ‘टीम यूपी’ अभूतपूर्व सफलता के साथ प्रदेश लौटी है. 10 से 12 फरवरी, 2023 को लखनऊ में प्रस्तावित ‘यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ से पूर्व 16 देशों के 21 शहरों में आयोजित इन्वेस्टर्स रोड शो में हर जगह उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए उद्यमियों में असीम उत्साह देखने को मिला.

यूपी में सात लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव

मुख्यमंत्री ने बताया कि, अत्यन्त हर्ष की बात है कि 16 राष्ट्रों में हुए रोड शो से अब तक 07 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश का मार्ग प्रशस्त हुआ है. अकेले यूनाइटेड किंगडम, युनाइटेड एस्टेट ऑफ अमेरिका से चार लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यापक निवेश से बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर सृजित होंगे, जिसका सीधा लाभ हमारे युवाओं को मिलेगा. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 प्रदेश को 01 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य की पूर्ति में बड़ा आधार बनेगी.

यूपी में 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ वर्ष पहले तक उत्तर प्रदेश में इस प्रकार के किसी वैश्विक निवेशक आमंत्रण की कल्पना नहीं की जा सकती थी. आज प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में टीम यूपी की नीति सही है, हमारा नियोजन बेहतर है. यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के लिए हमने 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा है.

यूपी के इन शहरों में निवेश के लिए उत्सुकता

मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेश में जी2जी और बी2जी बैठकों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नोएडा, ग्रेटर नोएडा आदि क्षेत्रों के साथ-साथ अनेक औद्योगिक समूहों ने गोरखपुर, काशी, प्रयागराज, अलीगढ़, लखनऊ, कानपुर आदि शहरों में निवेश के लिए उत्सुकता जताई है. इन क्षेत्रों को प्राथमिकता देते हुए निवेशकों की जरूरतों के अनुसार हर संसाधन उपलब्ध कराए जाएं।

यूपी में निवेश के लिए इन कंपनियों ने दिखाया उत्साह

मुख्यमंत्री ने कहा कि हॉस्पिटैलिटी, फूड प्रोसेसिंग, फार्मा, मेडिकल डिवाइस, केमिकल, टूरिज्म, लॉजिस्टिक्स-वेयरहाउसिंग, ग्रीन हाइड्रोजन, ई0वी0 बैटरी विनिर्माण, एम0एस0एम0ई0, दुग्ध, शिक्षा, डिफेंस एण्ड एयरोस्पेस, सेमीकण्डक्टर, ड्रोन विनिर्माण, कृषि, टेक्सटाइल, स्टील मैन्युफैक्चरिंग, हॉर्टिकल्चर, वेस्ट वॉटर ट्रीटमेण्ट, डेटा सेण्टर, रिवर बेसिन मैनेजमेण्ट आदि सेक्टर में निवेश के लिए विभिन्न औद्योगिक समूहों ने अपने निवेश के प्रस्ताव दिए हैं.

सीएम ने आगे बताया कि डसाल्ट, सैफरॉन, एयर लिक्विड, थॉमसन, सैंमीना कॉर्पाेरेशन, कम्प्यूटिंग, सिलास, एच0एम0आई0 ग्रुप, सैमसंग, आइकिया, एरिक्सन, मदरसन, एनटीटी ग्लोबल, मित्सुई, जैसी कम्पनियों ने उत्साह दिखाया है. यह निवेश प्रस्ताव हमारे युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला बनेंगे.

देश के निवेशकों से भी किया जाएगा संपर्क

मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेशी निवेशकों के साथ-साथ हमें अपने देश के निवेशकों से भी सम्पर्क करना है. देश के भीतर होने वाले रोड शो के लिए नई टीम बनाई जाए. इसमें स्वतंत्र प्रभार मंत्री और राज्य मंत्रीगणों को शामिल किया जाए. देश के भीतर होने वाले रोड शो 15 जनवरी तक सम्पन्न कर लिए जाने चाहिए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें