मुरादाबाद: वे ऐसे चोर थे जो खुद का ही माल लुट जाने का शोर मचाते थे. इसी हो-हल्ले में उनके दूसरे साथी बस के अन्य यात्रियों के बैग से रकम पार कर देते थे. सफर के दौरान यह गिरोह मोटी रकम लेकर चलने वालों को पहले ही ताड़ लिया करता था. गत दिवस ऐसे ही ड्रामा करके बस से एक यात्री के दो लाख रुपये उड़ाकर भागते समय वे पकड़े गए.
पुलिस अधीक्षक नगर अमित आनंद ने बताया कि ठाकुरद्वारा के मसाला व्यापारी वसीम गत दिवस बरेली जा रहे थे. उनके हाथ में एक बैग था जिसमें दो लाख 15 हजार रुपये थे. इसी दौरान बस में पहले से सवार एक व्यक्ति ने शोर मचाया कि उसके बैग से रुपये चोरी कर लिए गए हैं. ये सुनकर वसीम घबरा गए. आरोपी ने उनका ध्यान भटका दिया. चालक ने भी बस की रफ्तार कम कर दी.
इसी का फायदा उठाकर शोर मचाने वाले के साथी ने वसीम के बैग से रुपये निकाल लिए. इसके बाद तीनों आरोपी भागने लगे. अन्य यात्रियों ने भी शोर मचाया. लोगों की मदद से पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया. पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अतीक, शहजाद और जाकिर बताए. ये तीनों मेरठ के रहने वाले हैं.
तीनों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि ये तरीका उन्होंने फिल्मों से सीखा है. गलशहीद क्षेत्र में 12 अक्तूबर 2020 को सहारनपुर निवासी साजिद के दो लाख रुपये बैग से चोरी करने की घटना भी कबूली है. थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों से चार लाख पंद्रह हजार रुपये की नकदी बरामद की गई है. उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.