उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. जिसके बाद पुलिस प्रशासन इसकी जांच में जुट चुकी है.
Also Read: बस पॉलिटिक्स : यूपी सरकार ने कोटा से लाए गए छात्रों के लिए राजस्थान सरकार की बसों का चुकाया पूरा बिल
दरअसल मामला गुरूवार की रात का है. देर रात पुलिस मुख्यालय के सोशल मीडिया के वॉट्सऐप नंबर पर यह संदेश आया कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ा दिया जाएगा. इस संदेश में धमकी भेजने वाले ने उन्हें एक समुदाय विशेष का दुश्मन बताया और इसी को कारण बताकर यह धमकी दी.
यह धमकी भरा संदेश पुलिस के डायल 112 के जारी किए वॉट्सऐप नंबर पर भेजा गया. इस संदेश के मिलते ही यूपी पुलिस एक्टिव हो गई और तुरंत इस बात की सूचना अधिकारियों को दी गई.बेहद कम समय के अंदर इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया.जिस नंबर से यह धमकी भरा संदेश आया था उस नंबर को ही एफआईआर का आधार बनाया गया.इस मामले में पुलिस ने गोमती नगर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 505(1)b , 506 और 507 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने इस धमकी को गंभीरता से लिया है और मामले की जांच कर रही है.
FIR registered at Gomti Nagar Police Station in Lucknow, after UP Police received death threat against Chief Minister Yogi Adityanath (in file pic) on the whatsapp number 112 of the state police. pic.twitter.com/IPU4R3qGrR
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 22, 2020
बता दें कि हाल में ही सीएम योगी को जान से मारने की एक और धमकी दी गई थी.एक फेसबुक पोस्ट के जरिए सीएम योगी को यह धमकी दी गई थी जिसकी जांच होने पर आरोपी बिहार पुलिस का एक जवान निकला था. जिसे यूपी पुलिस ने बिहार पुलिस की मदद से ढूंढ़ निकाला था और उसकी गिरफ्तारी हुई थी.