Uttar Pradesh News: देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश से हमेशा कुछ ना कुछा चौंकाने वाले मामले आते रहते हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन यूपी पुलिस के वीडियो वायरल होते रहते हैं. कभी पुलिस का मानवीय चेहरा हमें देखने को मिलता है तो कभी इन वायरल वीडियो में हम यूपी पुलिस का रौद्र रूप भी देखते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर कानपुर पुलिस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में मनचलों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने नया तरीका निकाला है.5 सेकेंड में 5 थप्पड़ लगाकर पुलिस मनचले को मौके पर ही सबक सिखा रही है.
कानपुर : मनचले को कानपुर पुलिस ने सिखाया सबक, स्कूल आते-जाते छात्रा को परेशान करता था। एसीपी त्रिपुरारी पांडे ने सिखाया सबक। 5 सेकेंड में मनचले को जड़े 5 थप्पड़।
@KanpurPolice
@Uppolice pic.twitter.com/5dU0GGMLS6— Vinay Saxena (@vinaysaxenaj) April 7, 2022
बता दें कि कानपुर के कर्नलगंज एरिया के एसीपी ने कॉलेज की लड़की का पीछा करने वाले और उस पर कमेंट करने वाले मनचले को अनोखे तरीके से सबक सिखाया.बीच रोड पर लड़की के सामने ही पुलिस अधिकारी ने उस मनचले को बाइक के साथ दबोच लिया. इसके बाद ताबड़तोड़ 5 सेकेंड में 5 थप्पड़ जड़ दिए. इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि लड़की के पिता ने पुलिस में शिकायत की थी. इस मामले में शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके द्वारा आरोपी के घर पर भी मामले की शिकायत की गई, लेकिन इसके बावजूद वह बेटी के पीछे पड़ा है. यही नहीं, उसने मेरी बेटी का जीना हराम कर दिया है.
बता दें कि यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा बेटियों की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे एंटी रोमियो स्क्वायड का असर दिख रहा है. वहीं, टीमें लगातार मनचलों और शोहदों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं. इस बीच कानपुर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र में एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडेय (ACP Tripurari Pandey) को छेड़छाड़ की शिकायत मिलने के बाद एक आरोपी को पकड़कर पांच सेकेंड में पांच थप्पड़ जड़ दिया. बता दें कि 2017 में उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के सत्ता में आने के बाद इन एंटी रोमियो स्क्वॉड शुरू किए गए थे. इनका मकसद राज्य में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना था.