Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की नई सरकार एक्शन में नजर आ रही है. यूपी के मुख्यमंत्री की कुर्सी दूसरी बार संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) लगातार बड़े फैसले ले रहे हैं. वहीं अब सरकार के गठन के कुछ दिन बाद ही सीएम योगी ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़ा आदेश दिया है. शनिवार से महिलाओं से हो रही छेड़छाड की घटनाओं को रोकने के लिए स्कूल विद्यालय पर रोमियो स्क्वॉड फिर से सक्रिय रहेगा. एडीजी स्तर के अधिकारी से लेकर थानाअध्यक्ष तक के अधिकारी एक घंटे रोज़ पेट्रोलिंग करेंगे
CM has directed that from April 2, deployment of Anti-Romeo Squads be definietly ensured at schools, colleges & markets during the day to see that no untoward incident happens with any woman. Stringent action be taken against miscreants: Awanish Awasthi, Addl Chief Secy, Home, UP pic.twitter.com/E2HAkZGO1W
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 1, 2022
सीएम ने कहा है कि पुलिस, नवरात्रि के पहले दिन से एंटी रोमियो स्क्वॉड को सक्रिय करने का निर्देश दिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को एक बैठक में निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा- नवरात्रि के पहले दिन से ही पुलिस विभाग द्वारा महिला सुरक्षा के संबंध में विशेष अभियान चलाया जाए. सभी स्कूलों व कॉलेजों पर एंटी रोमियो स्क्वॉड को सक्रिय किया जाए तथा बाजारों व भीड़ वाले इलाकों में शाम को पुलिस टीम द्वारा फुट पेट्रोलिंग की जाए.
बता दें कि इस बात की जानकारी यूपी के गृह सचिव अवनीश अवस्थी ने दी. बता दें कि 2017 में उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के सत्ता में आने के बाद इन एंटी रोमियो स्क्वॉड शुरू किए गए थे. इनका मकसद राज्य में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना था. एंटी रोमियो स्क्वॉड्स तब विवादों में आ गए जब उन पर मॉरल पुलिसिंग और सार्वजनिक तौर पर जोड़ों का उत्पीड़न करने के आरोप लगे. समय बीतने के साथ इन इन स्क्वॉड्स की गतिविधियां भी समाचारों की सुर्खियों से बाहर हो गईं. लोगों का रुझान और अहम (या सनसनीखेज) घटनाक्रमों की ओर हो गया.