Gorakhnath Temple Attack: गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षाकर्मियों पर हमले का आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी पर उसके पिता ने अब बड़ा खुलासा किया है. अरोपी के पिता मुनीर अहमद अब्बासी ने अपने एक बयान में कहा कि उनका बेटा दिमागी रूप से ठीक नहीं है और उसका काफी दिनों से इलाज चल रहा था. इसी की वजह से उसने नौकरी भी छोड़ दी थी. पिता ने बताया कि आरोपी की उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर अलग रहने लगी थी. पिता के मुताबिक, मुर्तजा की हरकतों से डॉक्टर भी हैरान और परेशान थे. डॉक्टरों ने उसे साई मेडिकल कॉलेज के मनोविज्ञानी को रेफर किया था, जहां उसका काफी दिनों से इलाज चल रहा है.
He isn't mentally stable. Since childhood, he's suffering from depression. He also received medical treatment. Due to some developments,he believed police was after him. He had no planning&did this due to current mental state: MA Abbasi, Father of Goraknath temple attack accused pic.twitter.com/dBNRHkSTzr
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 4, 2022
सुरक्षाकर्मियों पर हमले का आरोपी को लेकर उसके पिता अब्बासी ने बताया कि हम लोग उसे कभी घर से निकलने नहीं देते थे, लेकिन इस बीच मौका पाकर वह भाग निकला. मुनीर अहमद अब्बासी ने यह भी बताया कि कुछ घटनाओं के कारण अहमद का मानना था कि पुलिस उनके पीछे थी. गौरतलब है कि गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात PAC के जवानों पर हमला करने के मामले में कैंट थाना क्षेत्र के निवासी अहमद मुर्तजा अब्बासी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी मुर्तजा ने मंदिर के मुख्य गेट पर ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया था.
वहीं गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षा कर्मियों पर हमले के मामले में आरोपी अहमद मुर्तजा को सोमवार को एसीजेएम कोर्ट फर्स्ट दीपक कुमार की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मुर्तजा को भारी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेशी पर लाया गया था. मुर्तजा के पास से सनसनीखेज दस्तावेज मिले हैं. उसके पास से मिली धार्मिक किताब में गोरखनाथ मंदिर का नक्शा मिला है. इसके अलावा, लैपटॉप में कुछ लोगों के साथ चैटिंग भी मिली है. फिलहाल, पुलिस नेपाल-मुंबई कनेक्शन की जांच में जुटी है.