21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गृहमंत्री अमित शाह का भांजा विराज शाह बताकर विधायकों को ठगता था यश अमीन, शक होने पर भेजा गया जेल

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भांजा बनकर युवक ने आगरा दक्षिण सीट के भाजपा विधायक योगेंद्र उपाध्याय से 40 हजार रुपये ठगने की कोशिश की. शक होने पर विधायक ने जानकारी की तो पता चला गांधीनगर निवासी यह युवक यश अमीन 2016 में उज्जैन के विधायक मोहन यादव से 65,000 की ठगी कर चुका है. विधायक ने अमीन को नाई की मंडी थाना पुलिस के हवाले कर दिया.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भांजा बनकर युवक ने आगरा दक्षिण सीट के भाजपा विधायक योगेंद्र उपाध्याय से 40 हजार रुपये ठगने की कोशिश की. शक होने पर विधायक ने जानकारी की तो पता चला गांधीनगर निवासी यह युवक यश अमीन 2016 में उज्जैन के विधायक मोहन यादव से 65,000 की ठगी कर चुका है. विधायक ने अमीन को नाई की मंडी थाना पुलिस के हवाले कर दिया.

खुद को अमित शाह का भांजा विराज शाह बताया 

विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि अमीन ने खुद को अमित शाह का भांजा विराज शाह बताकर उन्हें चार दिन पहले फोन किया था. उसने आगरा में होटल खरीदने की बात की. रविवार दोपहर वह मिलने के लिए आया औऱ विधायक के बेटे आलोक के साथ खरीदारी करने चला गया.

विराज शाह नहीं, यश अमीन निकला

युवक ने शो रूम से 40 हजार के कपड़े खरीदकर आलोक से बिल देने के लिए कहा. शक होने पर आलोक उसे घर ले आया और कहा कि कपड़े घर ही पहुंच जाएंगे. उसके मोबाइल नंबर की मदद से इंटरनेट से उसकी जानकारी निकाली तो उसका नाम विराज शाह नहीं, यश अमीन निकला.

Also Read: Coronavirus Bihar: बिहार में अब बैंड-बाजे के साथ निकल सकेगी बारात, शादी में लगाई पाबंदी पर सरकार ने दी ये अन्य छूटें
ज्जैन में विधायक से ठगी में जा चुका है जेल

यश अमीन की सर्च इंजन से डिटेल निकाली गई तो पता चला कि वह उज्जैन में विधायक से ठगी में जेल जा चुका है. इस पर उसे नाईं की मंडी थाना पुलिस को सौंप दिया. उसके खिलाफ तहरीर भी दे दी है.

Posted by: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें