Uttar Pradesh News : महंगाई दिन ब दिन आसमान छू रही है. महंगाई के बोझ से आम आदमी का घर-परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. लोगों को महंगाई से राहत मिलती नहीं दिख रही है. बिजली, पानी, पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस से लेकर किचन की हर जरूरी सामग्री पर महंगाई की आग लगी हुई है. अधिकतर परिवारों में आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपया जैसे हालात हो गए हैं. पेट्रोल, डीजल और घरेलू सिलिंडर के बाद सीएनजी और पीएनजी (CNG-PNG Price Hike) भी महंगी हो गई है. सीएनजी के मंहगे होने से आम आदमी को एक और झटका लगा है.
सीएनजी कीमतों में बढ़ोतरी के बाद ओला-उबर ने अपना किराया बढ़ाने का निर्णय लिया है. अब दोनों कंपनियों के कैब से आने-जाने पर जहां 100 रुपये किराये लिया जाता था, वहीं अब सात फीसदी यानी बढ़ोतरी होने के बाद वहां 107 रुपये किराया लिया जाएगा. बता दें कि किराये बढ़ाने को लेकर चालकों ने आठ अप्रैल से ओला-उबर की बुकिंग नहीं लेते हुए संचालन ठप करने की घोषणा की थी. जिसे देखते हुए ओला-उबर की ओर से सात फीसदी किराये में बढ़ोतरी का आदेश बुधवार को जारी किया.
Also Read: आज 16वें दिन फिर बढ़े दाम : पेट्रोल 80 पैसे तो डीजल 85 पैसे लीटर हुआ महंगा, जानिए अपने शहर की दरें
वहीं डीजल की कीमतों में लागातार बढ़ोतरी के बाद यात्री और माल भाड़ा बढ़ाए जाने का निर्णय अब 18 अप्रैल को लिया जाएगा. राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक 18 अप्रैल को होगी. इस सिलसिले में परिवहन निगम समेत प्रदेश भर की ट्रांसपोर्ट यूनियनों से 15 अप्रैल तक प्रस्ताव मांगे गए हैं. बता दें कि महंगाई की मार झेल रहे लोगों को वहीं सीएनजी की एक मुश्त दाम बढ़ा मुश्किल में डाल दिया है. राजधानी लखनऊ में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के रूप में सीएनजी आटो, बस संचालित होते हैं, तो निजी वाहनों की भी बड़ी हिस्सेदारी है.