प्रयागराज: यूपी पुलिस ने पूर्व सांसद अतीक अहमद के भाई और पूर्व सपा विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ को शुक्रवार सुबह कौशांबी जिले से गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक अशरफ तीन साल से फरार था और उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था.
Also Read: Kanpur Encounter Live Updates: पुलिस ने दो अपराधियों को एनकाउंटर में किया ढे़र, हथियार बरामद
पुलिस अधीक्षक (नगर) दिनेश कुमार सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अशरफ को आज सुबह गिरफ्तार किया गया. कैंट थाने में ले जाकर उसे पूछताछ के लिए रखा गया है.अशरफ पर जिले के अलग-अलग थानों में दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं और पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.
Prayagraj: Police arrests Khaild Ajim alias Ashraf (in pic), the brother of Atiq Ahmed – former MP and accused in the murder case of BSP MLA Raju Pal. Ashraf was carrying a reward of Rs 1 Lakh on his head. pic.twitter.com/PH6YUUyNTy
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 3, 2020
अशरफ को पकड़ने के लिए हाल ही में उसके करीबी कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी और पुलिस ने उसके ससुराल में भी कई बार दबिश दी थी. उन्होंने कहा कि अशरफ का भाई और पूर्व सपा सांसद अतीक अहमद पहले ही तीन साल से जेल में बन्द है.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya