22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pratapgarh Road Accident: मातम में बदली शादी की खुशियां, प्रतापगढ़ में बोलेरो ट्रक से टकराई, 14 बारातियों की मौत, मृतकों में 6 बच्चे

Pratapgarh Road Accident: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में गुरुवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे के बाद एक गांव में शादी की खुशियां मातम में बदल गई. बारातियों से भरी बोलेरो खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पुरुष, महिलाएं और 6 बच्चे शामिल हैं.

Pratapgarh Road Accident: उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के प्रतापगढ़ में गुरुवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे के बाद एक गांव में शादी की खुशियां मातम में बदल गई. बारातियों से भरी बोलेरो खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पुरुष, महिलाएं और 6 बच्चे शामिल हैं. इस भीषण सड़क हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM yogi)) ने दुख जताया है.

मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने अफसरों से पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को पीड़ितों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है

यह भीषण हादसा गुरुवार रात करीब 2 बजे हुआ. प्रतापगढ़ जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के जिगरापुर चौसा से गुरुवार देर रात नवाबगंज के शेखवापुर में बारात गई थी. बताया जा रहा है कि रात में करीब दो बजे कई बाराती बोलेरो से लौट रहे थे. मानिकपुर थाना क्षेत्र के देशराज के इनारा के पास बोलेरो सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई.

हादसा इतना भयंकर था कि मौके पर ही बोलेरो सवार 14 लोगों की मौत हो गई. एएनआई के मुताबिक, मरनेवालों में छह बच्चे भी शामिल हैं. सूचना मिलते ही एसपी अनुराग आर्य मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो गाड़ी को गैस कटर से काटकर सभी 14 लोगों के शव को बाहर निकाला. पुलिस को रेसक्यू करने में दो घंटे से ज्य़ादा का समय लग गया

दो -दो सगे भाई इस भीषण दुर्घटना के शिकार

प्रतापगढ़ सड़क हादसे में दो-दो सगे भाई इस भीषण दुर्घटना के शिकार हो गए. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस गांव के श्री नाथ के बेटे दिनेश और नान भइया भी बोलेरो से लौट रहे थे. लौटते समय दिनेश ने घर वालों को फोन करके आने की सूचना भी दी थी कि वह कुछ ही देर में घर पहुंच रहा है. मगर कौन जानता था कि यह उनकी आखिरी बातचीत है. ऐसा ही इसी गांव के रहने वाले दिनेश कुमार के बेटे पवन और अमन के साथ भी हुआ, दोनों इस हादसे में मौत के गाल में समा गए. हादसे के बाद से गांव में कोहराम मचा हुआ है.

Also Read: Breaking News : छठ महापर्व का पहला अर्घ्य, हाजीपुर में घाट बनाने के दौरान दो गुटों में भिड़ंत, जमकर चले लाठी डंडे

posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें