Uttar Pradesh News: नूपुर शर्मा के बयान को लेकर उत्तर प्रदेश के कई शहरों में विरोध-प्रदर्शन हुए. इस दौरान प्रयागराज, हाथरस, सहारनपुर में प्रदर्शन और हिंसक घटनाएं भी हुईं. वहीं अब उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई में जुटी है. यूपी पुलिस इन घटनाओं को लेकर आरोपियों की पहचान और धरपकड़ में जुटी है. जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के सिलसिले में पुलिस अब तक 230 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
#WATCH | Residential premises of 2 arrested accused were illegal & without permission; we've taken action with bulldozers. More people are being identified. There will be coordinated action on any illegal properties found… We'll put NSA as well: Saharanpur SSP Akash Tomar pic.twitter.com/p5BG3lqLDB
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 11, 2022
कल घटी घटनासहारनपुर पुलिस ने भी सख्त कार्रवाई की है. सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा में अब तक 64 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. वहीं, पुलिस ने शहर के मंडी थाना इलाके के खत्ता खेड़ी और हबीबगढ़ में आरोपियों के घर पर बुलडोजर भी चलाया. दरअसल यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जुमे की नमाज के बाद राज्य के कई जिलों में हुई हिंसा को लेकर साफ तौर पर कहा कि कोई दोषी पुलिस की कार्रवाई से बच न पाए.
सहारनपुर में हुए हिंसक प्रदर्शन को लेकर एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि, कल लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके क्रम में हमने 4 FIR दर्ज की है. 54 लोग गिरफ़्तार हुए हैं. कई धाराएं लगाई गई हैं. सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि बगैर इजाजत प्रदर्शन के मामले में ये कार्रवाई की गई है. उन्होंने ये भी कहा कि पकड़े गए लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. सभी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून भी लगाया जाएगा.
बीते 3 जून को जुमे की नमाज के बाद कानपुर में भड़की हिंसा के मुख्य आरोपी जफर हयात के करीबी के खिलाफ शनिवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उससे जुड़ीं इमारतों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया. कानपुर नगर निगम (KDA) के अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत स्वरूप नगर में मोहम्मद इश्तियाक की अवैध बिल्डिंग को बुलडोजर से गिरा दिया गया है.