9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Weather Forecast : दो अगस्त तक यूपी में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने 20 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

UP Weather Forecast: यूपी में मानसून (Monsoon in UP) सक्रिय है. प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कहीं हल्की, कहीं सामान्य तो कहीं मूसलाधार बारिश हो रही है. लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) के धौरहरा में सबसे अधिक 20 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.

  • मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

  • यूपी के कई जिलों में 2 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना

  • 20 जिलों में हो सकती है भारी बारिश

UP Weather Forecast: यूपी में मानसून (Monsoon in UP) सक्रिय है. प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 20 जिलों में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि दो अगस्त तक प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. हालांकि उसके बाद मानसून का असर धीरे-धीरे कम होता जाएगा.

इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट

मौसम विभाग ने शनिवार को प्रयागराज, चित्रकूट, ,मीरजापुर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी,संत रविदास नगर, बिजनौर,महोबा, झांसी, मुरादाबाद, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.

Also Read: Weather Today 31 July 2021: झारखंड, बंगाल, बिहार, UP में मानसून उग्र, अगले 3 दिन रिकॉडतोड़ बारिश के आसार
प्रयागराज में बढ़ा गंगा का जलस्तर

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रयागराज में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. पिछले दो दिनों से पानी बहुत तेजी के साथ बढ़ा, जिससे गंगा किनारे रहने वाले लोग अपना सामान लेकर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं.


इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

एक अगस्त को चित्रकूट, प्रयागराज, बांदा, कौशाम्बी, झांसी, हमीरपुर, ललितपुर, जौनपुर, फतेहपुर, सोनभद्र, प्रतापगढ़, चंदौली, मीरजापुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, महोबा और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं दो अगस्त को कानपुर नगर, कानपुर देहात, बांदा, चित्रकूट, औरैया, लखनऊ, उन्नाव, बारांबकी, कौशाम्बी, कन्नौज, फतेहपुर, अमेठी और रायबरेली जिले में भारी बारिश होने की संभावना है.

तराई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात

उत्र प्रदेश में भारी बारिश के कारण तराई वाले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बारिश के चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी कमी दर्ज की गई है.राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को लखनऊ के कुछ इलाकों में चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई ह

इन जिलों में चल सकती है तेज हवाएं

मौसम विभाग ने प्रयागराज, हमीरपुर, इटावा, ललितपुर, संभल, अमरोहा, मथुरा, बांदा, आगरा, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी, मैनपुरी, रायबरेली, महोबा, बस्ती, अंबेडकरनगर, औरैया, बुलंदशहर, अलीगढ़, मुरादाबाद, फर्रुखाबाद, एटा, कासगंज, उन्नाव, कानपुर नगर, चित्रकूट, कानपुर देहात में 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है.

UP Board Result 2021 Live: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का 3.30 बजे आएगा रिजल्ट, परीक्षार्थियों को मिलेगा ये मौकाबता दें, यूपी में पिछले 24 घंटे में कहीं सामान्य तो कहीं भारी बारिश हुई. लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) के धौरहरा में सबसे अधिक 20 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.

Also Read: UP Board Result 2021 Live: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का 3.30 बजे आएगा रिजल्ट, परीक्षार्थियों को मिलेगा ये मौका

मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि बादलों की श्रृंखला यूपी के ऊपर है, जिस वजह से चक्रवात बन रहा है. इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव और गहरा गया है, जिससे बादलों का जमाव होने से खूब बारिश होगी. सके अलावा बंगाल की खाड़ी से निकली हवाएं हिमालय से टकराकर गंगा के तराई इलाके में बारिश का माहौल बना रही हैं.

Posted by : Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें