17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा सांसद वरुण गांधी ने अपनी पार्टी पर क‍िया प्रहार, बोले- लेखपाल भर्ती परीक्षा में नकल माफिया छाए रहे

भाजपा सांसद वरुण गांधी ने एक बार फ‍िर अपने आध‍िकार‍िक ट्वीटर अकाउंट से एक यूपी की योगी सरकार से सवाल पूछते हुए कहा, 'यूपी पुलिस, यूपीपीसीएल, यूपीएसएससी, नलकूप आपरेटर, पीईटी, यूपीटीईटी, बीएड, नीट आदि परीक्षा में पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद अब राजस्व लेखपाल की परीक्षा में नकल माफिया छाए रहे.

Lucknow News: यूपी की पीलीभीत लोकसभा सीट से सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी की सरकार पर प्रहार कर द‍िया है. उन्‍होंने समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अख‍िलेश यादव के सुर में सुर म‍िलाते हुए रविवार को आयोजित राजस्व लेखपाल भर्ती 2022 की मुख्य परीक्षा में नकल कराने और पेपर लीक होने का वीड‍ियो सोशल मीड‍िया में शेयर क‍िया है. रव‍िवार को ही सपा सुप्रीमो अख‍िलेश यादव ने इस आरोप को लगाते हुए राज्‍य की योगी आदि‍त्‍यनाथ सरकार को घेर ल‍िया था.

कहा, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण

इससे पहले भी भाजपा सांसद वरुण गांधी कई बार अपनी ही पार्टी की सरकार को न‍िशाना बना चुके हैं. सोमवार को उन्‍होंने एक बार फ‍िर अपने आध‍िकार‍िक ट्वीटर अकाउंट से एक यूपी की योगी सरकार से सवाल पूछते हुए कहा, ‘यूपी पुलिस, यूपीपीसीएल, यूपीएसएससी, नलकूप आपरेटर, पीईटी, यूपीटीईटी, बीएड, नीट आदि परीक्षा में पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद अब राजस्व लेखपाल की परीक्षा में नकल माफिया छाए रहे. आखिर कबतक संगठित रूप से चलित शिक्षा माफिया युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करता रहेगा? यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है!’

बता दें क‍ि बीजेपी सांसद से पहले यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी पूरे मामले में राज्य की बीजेपी सरकार को घेरा था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था, ‘आज लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर भी लीक हो गया. अब तो लगता है कि अभ्यर्थियों का ये आरोप सच है कि ये सब बीजेपी सरकार की ही चाल है जिससे कोई भी परीक्षा पूरी न हो पाए और लोगों को नौकरी न मिले, जिससे युवा, पूंंजीपतियों के यहां श्रमिक-चपरासी बन के रह जाएं. भाजपा वेतन-पेंशन के ख़िलाफ़ है.’

Also Read: सपा सुप्रीमो अख‍िलेश यादव का दावा- राजस्‍व लेखपाल परीक्षा का पर्चा हुआ है लीक, सीएम योगी पर क‍िया तंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें