16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: शादी से पहले औरैया के BSA ने मांगी 2 लाख की रिश्वत, विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों ऐसे दबोचा…

औरेया के महर्षि दयानंद सरस्वती इंटर कॉलेज के शिक्षक रामचरण राजपूत 2020 में रिटायर्ड हो गए थे. रिटायर्ड शिक्षक का 2012 से 2018 तक का करीब 50 लाख एरियर बकाया था. इसको लेकर वह लंबे समय से बीएसए कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे. आरोप है कि बीएसए ने उनका एरियर निकालने के नाम पर 2 लाख रुपये की मांग की थी.

Lucknow: प्रदेश के औरेया जनपद में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विपिन कुमार तिवारी को 50 हजार रुपये की रिश्‍वत लेते हुए विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि बीएसए रिटायर्ड शिक्षक से पेंशन बनवाने के लिए 2 लाख रुपये की मांग कर रहे थे. बीएसए विपिन कुमार तिवारी अपने कार्यालय पर ही बैठे थे. इसी बीच एंटी करप्‍शन की टीम वहां पहुंची और उन्‍हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

50 लाख का एरियर है बकाया

औरेया के महर्षि दयानंद सरस्वती इंटर कॉलेज के शिक्षक रामचरण राजपूत 2020 में रिटायर्ड हो गए थे. रिटायर्ड शिक्षक का 2012 से 2018 तक का करीब 50 लाख एरियर बकाया था. इसको लेकर वह लंबे समय से बीएसए कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे. आरोप है कि बीएसए ने उनका एरियर निकालने के नाम पर 2 लाख रुपये की मांग की थी. इस पर रिटायर्ड शिक्षक ने एंटी करप्शन टीम को सूचना दी. इसके बाद बीएसए को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया.

रिश्वत के रुपये में लगाया गया था पाउडर

दरअसल बीएसए ने रिटायर्ड शिक्षक से शुक्रवार को 50 हजार रुपये लेने वाले थे. बाकी का रकम बाद में लेते. शुक्रवार शाम को इसी सिलसिले में बीएसए ने रिटायर्ड शिक्षक को ककोर स्थित अपने कार्यालय बुलाया था. बताया गया कि जो रुपये रिश्वत के रूप में शिक्षक ले गया उसमें पाउडर लगा था. कार्यालय जाकर जैसे ही शिक्षक ने बीएसए विपिन कुमार तिवारी को रुपये दिए वैसे ही एंटी करप्शन टीम ने उसे पकड़ लिया. टीम बीएसए को कोतवाली औरैया ले गई.

Also Read: UP Global Investors Summit: जापानी कंपनियां 15 हजार करोड़ का करेंगी निवेश, 10 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
फरवरी में होनी है शादी

बीएसए विपिन कुमार की शादी फरवरी में होनी है. तारीख तय हो गई है. बीएसए विपिन तिवारी पहले परिषदीय शिक्षक थे. इसके बाद ब्लॉक सैफउ हाथरस में बीईओ रहे, फिर आयोग से परीक्षा पास करके औरैया में पहली बार बीएसए बने. करीब छह माह पूर्व ज्वाइन किया था. उनकी इस तरह गिरफ्तारी पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं विजिलेंस टीम उनको गिरफ्तार करने के बाद शहर कोतवाली ले गई, जहां पूछताछ की गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें