सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने विकास दुबे के एनकाउंटर पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने यूपी में भाजपा की योगी सरकार के ऊपर बड़ा हमला किया है. अखिलेश यादव ने सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज से इस एनकाउंटर की ज्यूडिशियल इन्क्वायरी कराने की मांग की है.
एक न्यूज चैनल पर इंटरव्यू देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि विकास दुबे ने जिस तरह उज्जैन जाकर मंदिर में सरेंडर किया था वो जांच का विषय है. तस्वीरें बता रही हैं कि वो सरेंडर था. उन्होंने आरोप लगाया कि जिसका एनकाउंटर हुआ वो भाजपा नेताओं के संरक्षण में था. भाजपा सरकार को कानपुर के IPS अधिकारी को हटाना पड़ा. उन्हें एसएसपी को हटाना पड़ा. थाने से पूरी पुलिस हटानी पड़ी. कहा गया कि पुलिस वाले ही मुखबिर थे. जिन्होंने छापेमारी की जानकारी दी थी. फिर पुलिस को बिना तैयारी कैसे भेजा गया.
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि यूपी सरकार ने जान बूझकर ये एनकाउंटर कराया है ताकि राज से पर्दा न उठे. उन्होंने कहा कि सरकार विकास दुबे के CDR को सामने रखे. साथ ही उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि यदि विकास दुबे के फोन का CDR सार्वजनिक किया गया तो सारे पोल खुल जाएंगे.
उन्होंने एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा कि यूपी में वर्तमान सरकार ठोको नीति चला रही है. मैं हमेशा कहता रहा हूँ कि इन्हें पता ही नहीं है कि कौन किसको ठोकेगा. जिसका परिणाम है कि हमारे जवान शहीद हुए.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya